तृषा चौधरी के अनोखे  ब्लाउज डिजाइंस

Author : Anshika Shukla Date : 20-12-2023

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

डीप पिंक कटस्लीव ब्लाउज

अगर आप सेंसुअल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसा पिंक कट स्लीव ब्लाउज बहुत जचेगा। वी नेक और थोड़ी सी नेक लाइन आपके लुक को ग्रेस देगी।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ब्लू प्रिंटेड ब्लाउज

वी नेक ब्लू प्रिंटेड ब्लाउज किसी भी फेस्टिव सीजन और सिंपल पर एलिगेंट लुक देता है। इसलिए अगर आप एलिगेंट लुक चाहती हैं तो प्रिंटेड ब्लू कट स्लीव ब्लाउज कैरी कर सकती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

लीफ़्ड डिज़ाइनर ब्लाउज

अगर आप किसी भी फंक्शन में अपना लुक ऑन थे टॉप चाहती है तो ऐसा डिज़ाइनर लीफ प्रिंटेड ब्लाउज बहुत अच्छा ऑप्शन है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

लीफ प्रिंटेड ब्लाउज

शादी या किसी पार्टी में अपने लुक को एलिगेंस देने के लिए आप लीफ प्रिंटेड येलो ब्लाउज पहन सकती है। साथ ही ब्लाउज को कॉम्प्लिमेंट करती हुई चुनरी कैरी करना ना भूलें।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पिंक डिज़ाइनर ब्लाउज

लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पिंक कलर बेस्ट है, इसलिए आप अपनी नेक लाइन को कॉम्प्लिमेंट करता हुआ पिंक एम्ब्रॉयडर्ड कट स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

वी नेक ब्लाउज

अपने लुक को रॉयल बनाने के लिए आप एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज पहन सकती है। इस तरह की ब्लाउज आपको एलिगेंट लुक देते हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

फुल-पफ़्ड स्लीव ब्लाउज

अपने आप को रिच लुक देने के लिए आप फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं, साथ ही ब्लाउज में पफ़्ड स्लीव्स लुक में चार चाँद लगा देंगी।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

वी बैक

अगर आप अपनी बैक को फ़्लॉण्ट करना चाहती हैं तो डीप वी नेक बैक पहन सकती है। साथ ही ब्लाउज को डिज़ाइनर बनाने के लिए उसमें बो लगा सकती हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सुहाना से लेकर सारा तक जानें धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल के एलुमनाई

सफ़ेद लाइन