Author- Afsana 28/05/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
जीवन को सफल और सुखद बनाने के लिए चाणक्य के द्वारा बताई गई नीतियों का पालन करना बेहद जरूरी है, साथ ही इन नीतियों में कुछ खतरनाक लोगों से भी दूर रहने की सलाह दी गई है, जिसमें ये सभी लोग शामिल हैं।
Credit-Freepik
चाणक्य ने अपनी शास्त्र में बताया है कि जिस पुरुष के जीवन साथी दुष्ट स्त्री होती हैं उसका जीवन पूरी तरह बर्बाद हो जाता है, क्योंकि ऐसी स्त्रियों पर किसी का वश नहीं होता, जिससे वो घर भी स्वर्ग से नर्ख बना देती हैं।
Credit-Freepik
दुष्ट स्वाभाव का मित्र आपका सबसे बड़ा विश्वासघाती होता है, जिसके कारण आपका सारा जीवन और करियर सब बर्बाद हो जाता है।
Credit-Freepik
चाणक्य ने अपनी नीति में ये भी बात बताई है कि घर का नौकर जब आपको उल्टा पलट कर जवाब देने लग जाए तो समझ लीजिए आपकी बर्बादी शुरू हो गई है।
Credit-Freepik
जिस घर में सांप रहता हो या वो व्यक्ति जो सांप के नजदीक रहता है, ऐसे स्थान और मनुष्य से भी दूर रहने में भलाई है, वरना ये आपकी पूरी जिंदगी को बुरी तरह नष्ट कर देते हैं।
Credit-Freepik
अर्थशास्त्री चाणक्य ये भी कहते हैं कि जो मनुष्य आप पर नजर रखता हो या आपके जीवन में अधिक रुचि रखता हो तो ऐसे लोगों से भी सावधान रहने की जरूरत है, वरना ये भी आपके पूरे जीवन को चौपट कर सकते हैं।
Credit-Freepik
चाणक्य का कहना है कि जीवन पर मित्रों की संगती का बेहद असर पड़ता है, इसलिए खूब परख कर ही अपने मित्र बनाएं।
Credit-Freepik
चाणक्य अपनी नीतिशास्त्र में अच्छे मित्र की पहचान बताते हुए कहते हैं कि जो ईमानदार और विश्वाश करने के काबिल हो उन्हें ही अपना मित्र बनाएं।
Credit-Freepik