Chanakya Niti in Hindi: जिंदगी तबाह कर सकती है इन चीजों की ख्वाहिश

Author-  Anjali Wala 19/07/2024

Credit- Google Images

संतोष करने में भलाई

चाणक्य ने बताया है कि इन चीजों की ख्वाहिश करने से मानव की जिंदगी तबाह हो सकती है और इसलिए संतोष करने में ही भलाई है।

White Line

Credit- Google Images

 दूसरे के धन 

चाणक्य के अनुसार दूसरे के धन को देखने के बाद कभी भी लालच नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसकी वजह से आपका दिमाग असंतुलित हो सकता है।

White Line

Credit- Google Images

दूसरे की संपत्ति 

दूसरे की संपत्ति को देखकर कभी भी ना जले और इस तरह की ख्वाहिश न रखें कि काश हमारे पास भी इतनी संपत्ति होती।

White Line

Credit- Google Images

वैभव की इच्छा

वैभव की इच्छा ज्यादा रखने वाले लोग अपना विवेक खो बैठते हैं और वह इस कदर अंधे हो जाते हैं कि उन्हें अच्छे और बुरे काम में कोई फर्क नहीं पता चलता है।

White Line

Credit- Google Images

पैसे को लेकर संतोष 

पैसे को लेकर संतोष रखने में ही भलाई है क्योंकि यह परेशानी की वजह बन सकती है।

White Line

Credit- Google Images

भोजन को लेकर लालच

भोजन को लेकर भी लालच नहीं करने में ही आपका फायदा है क्योंकि ऐसे लोग जिंदा रहने के लिए नहीं खाते हैं बल्कि खाने के लिए जिंदा रहते हैं।

White Line

Credit- Google Images

धन को देखकर लालच 

दूसरों के धन को देखकर लालच करने वाले व्यक्ति का कभी भला नहीं हो सकता और ऐसे में उन्हें संतोष करने में भलाई है।

White Line

Credit- Google Images

बुद्धि भ्रष्ट हो जाती

चाणक्य के अनुसार ज्यादा धन पाने की ख्वाहिश में इंसान कुछ भी कर जाता है और उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है।

White Line

Credit- Google Images

 सब्र की जरूरत 

अगर आपको वैभव की ख्वाहिश है तो वह आपको खुद-ब-खुद आपकी मेहनत से मिल जाएगी लेकिन इसके लिए आपके सब्र की जरूरत है।

White Line

Credit- Google Images