Author- Afsana  11/07/2024

Credit- Freepik

Chanakya Niti in Hindi: पढ़ाई में सफलता के लिए विद्यार्थी को करने चाहिए ये काम

Credit-Freepik+Google

चाणक्य द्वारा लिखी गई नीति

चाणक्य ने अपने द्वारा लिखी गई नीति में विद्यार्थियों का भी जिक्र किया है, जिसमें अर्थशास्त्री ने उनकी सफलता के विषय में कई नीतियों को स्पष्ट किया है।

White Line

Credit-Freepik

सफलता के लिए करें ये काम

चाणक्य कहते हैं स्टूडेंट्स को सफलता पाने के लिए जीवन जीने और पढ़ाई करने के तरीके को बदलना बेहद जरूरी है, जिसे आचार्य ने अपनी नीति में स्पष्ट किया है।

White Line

Credit-Freepik

सुखों का त्याग करें

चाणक्य कहते हैं छात्र को जीवन में कामयाबी चाहिए तो उसे सुखों का त्याग करना बेहद जरूरी है, तब ही एक स्टूडेंट को सफलता मिल सकती है।

White Line

Credit-Freepik

कठिन परिश्रम करें

पढ़ाई में सफलता पाने के लिए विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करते रहना चाहिए, जिससे कामयाबी एक दिन जरूर कदमों को चूमेगी।

White Line

Credit-Freepik

निरंतर अभ्यास करते रहें

चाणक्य कहते हैं विद्यार्थियों को कामयाबी मिलने तक निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए, अगर एक बार काम ना भी बने तो दोबारा कोशिश करते रहना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

सीखने की चाह रखें

 विद्यार्थी को हमेशा सीखने की चाह मन में जिंदा रखनी चाहिए, जोकि जीवन में कामयाबी की ओर बढ़ाने में मदद करती है।

White Line

Credit-Freepik

खान पान पर रखें ध्यान

चाणक्य कहते हैं पढ़ाई में कामयाबी पाने के लिए विद्यार्थि का स्वस्थ होना भी बेहद मायने रखता है, जिसके लिए छात्रों को टाइम से खान पान पर ध्यान देना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

हार ना माने

चाणक्य कहते हैं छात्र को पढ़ाई में अगर कामयाबी चाहिए तो उसके लिए उन्हें हार मानने की आदत छोड़ कर कड़ी मेहनत करने की आदत होनी चाहिए, जिससे कामयाबी जरूर मिलेगी।

White Line