Author- Afsana  4/06/2024

Credit- Freepik

Chanakya Niti in Hindi: आस्तीन के सांप से कम नहीं होते ये 6 प्रकार के दोस्त

Credit-Freepik

चाणक्य की नीति

चाणक्य अपनी नीति में जीवन के कई राज को बताते हैं, जिससे उनके अनुसार जीवन को सुखद बनाया जा सकता है, इसी तरह चाणक्य ने अपनी नीति में कुछ दोस्तों से दूर रहने की भी सलाह दी है, चलिए जानते हैं।

White Line

Credit-Freepik

बुराई करने वाला दोस्त

 जो दोस्त आपके पीठ पीछे आपकी बुराई करता है, वो आपका सच्चा मित्र कभी नहीं हो सकता, इसलिए चाणक्य ने अपनी नीति में इस प्रकार के दोस्तों से दूर रहने की सलाह दी है।

White Line

Credit-Freepik

मीठी-मीठी बातें करने वाला दोस्त

जितना घातक पीठ पीछे बोलने वाला दोस्त होता है उतना ही खतरनाक वो दोस्त भी हैं, जो आपके सामने मीठी-मीठी बातें करे और आपकी हां में हां मिलाए। इन लोगों से भी दोस्ती नहीं रखनी चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

अधिक विश्वासी मित्र

चाणक्य ने अपनी नीति में उन दोस्तों को भी आस्तीन का सांप बताया है जो आपके बेहद करीब होते हैं, क्योंकि उन दोस्तों को आपके जीवन के सभी रहस्य पता होते हैं, जो आपके विरुद्ध कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

राह से भटकाने वाले मित्र

चाणक्य कहते हैं सच्चे मित्र आपको सही राह की ओर ले जाते हैं, लेकिन वहीं जो मित्र आपको सही राह से भटकाने का काम करते हैं, वो आप के सच्चे मित्र नहीं दुश्मन के समान है।

White Line

Credit-Freepik

मतलब से बात करने वाले मित्र

जो मित्र आपके पास केवल काम के समय ही आते हैं या आपसे सिर्फ अपना काम निकलवाना जानते हो तो ऐसे दोस्त भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

विष के घड़े के समान हैं ये दोस्त

चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में इन सभी दोस्तों को एक विष के घड़े के समान बताया है, जिसके मुंह पर दूध होता है और अंदर विष भरा होता है।

White Line

Credit-Freepik

नुकसान पहुंचाते हैं ये मित्र

चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में इन सभी प्रकार के दोस्तों की बात करते हुए बताया है कि आज के समय में बड़े-बड़े कुकर्म के पीछे खास दोस्तों का ही हाथ होता है, इसलिए खास मित्र के साथ भी संभल कर रहें।

White Line