Author- Afsana  29/05/2024

Credit- Freepik

Chanakya Niti in Hindi: सच्चे मित्र की करनी है पहचान जान लें ये निशानियां

Credit-Freepik

चाणक्य के अनुसार सच्चे  मित्र की पहचान

चाणक्य ने अपनी नीति में सच्चे मित्र की कुछ खास पहचान बताई है, जिससे आप भी अपने सच्चे दोस्त को परख सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

धन हीन होने पर

सच्चे मित्र के बारे में चाणक्य अपनी नीति में बताते हैं की आपका सच्चा मित्र वो है जो आपके धनवान होने के साथ ही धनहीन होने पर भी आपके साथ रहे और आपकी मदद करे, वही सच्चा मित्र होता है।

White Line

Credit-Freepik

संकट के समय पर

चाणक्य कहते हैं जो व्यक्ति आपका दिखावे का दोस्त होगा वो आपको संकट के समय पर अकेला छोड़ देगा लेकिन सच्चा मित्र ऐसा नहीं करेगा और यही एक सच्चे दोस्त की खासियत है।

White Line

Credit-Freepik

किसी रोग से पीड़ित होने पर

चाणक्य ने सच्चे दोस्त की पहचान बताते हुए अपनी नीति में लिखा सच्चा दोस्त आपको कभी भी किसी बड़ी बीमारी से अकेला लड़ने के लिए नहीं छोड़ सकता, मित्र तो वो होता है जो आपकी आखिरी सांस तक आपका साथ दे।

White Line

Credit-Freepik

दुखी होने पर

जब दो मित्रों में से एक मित्र परेशान या दुखी होता है तो सच्चा मित्र अपने मित्र के दुख को कम करने की कोशिश करता है, वही चाणक्य कहते हैं कि अगर आपका दोस्त आपको इस स्थिति में छोड़ कर खुद सैर सपाटे करता है तो वो आपका सच्चा दोस्त था ही नहीं।

White Line

Credit-Freepik

कानूनी मुकदमें में साथ  देने वाला दोस्त

चाणक्य ने अपनी नीतिशास्त्र में लिखा है कि जिगरी मित्र की पहचान तब ही हो जाती है जब आप किसी कानूनी कदमें में फंसे हों, आपकी मदद करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दे।

White Line

Credit-Freepik

खर्चा कराने वाला मित्र

सच्चे मित्र कभी भी आपके पैसों पर खुद अय्याशि नहीं करते हैं, लेकिन वहीं लालची मित्र आपसे नहीं आपके धन की चाहत रखता है, ऐसे लोगों से फौरन दोस्ती तोड़ देनी चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

हमेशा साथ खड़ा रहने वाला मित्र

चाणक्य सच्चे मित्र की पहचान बताते हैं कि जो अपने मित्र की हर मुसीबत में साथ खड़ा रहे उसे अकेला ना छोड़े, यही सच्चे मित्र की पहचान होती है।

White Line