घर में कमल को उगाने का सही तरीका 

Author : Anshika Shukla Date : 28-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

कमल 

कमल के फूल को घर में उगाना मुश्किल है लकिन नामुमकिन है।  आइये स्टेप वाइज जानें इसे उगाने का सही तरीका।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

नर्सरी से लें बीज

यदि आप कमल के बीज से पौधा लगाना चाहते है, तो सबसे पहले आप ऑनलाइन के बजाय किसी अच्छे नर्सरी में जाकर कमल के बीज खरीद लें।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

बीज को तोड़े

फिर उस बीज के ऊपरी परत को हल्का तोड़ दे। ध्यान रखें तोड़ते समय ज्यादा बीज नहीं टूटनी चाहिए, वर्ना कमल के पौधे नहीं उगेंगे।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कांच के ग्लास में रखें

अब उस तोड़े गए बीज को किसी कांच के गिलास में पानी भरकर 24 घंटे के लिए रख दें।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

तीन दिन तक रखें

हर 24 घंटे में ग्लास के पानी को बदलते रहें। 3 दिन बाद बीज से ग्रोथ होना शुरू हो जाएगी।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

 मिट्टी में लगाएं

15 दिन बाद बीज में जड़े निकलना शुरू हो जाएंगी , जिसके बाद आप उसे मिट्टी के गमले में लगा लें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

चिकनी मिट्टी

कमल का फूल उगाने के लिए चिकनी मिट्टी का इस्तेमाल करें।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

इन फर्टिलाइजर  का करें इस्तेमाल

एनपीके 19:19:19 फर्टिलाइजर कमल के पौधे के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सर्दियों में वरदान साबित होती हैं ये  सब्ज़ियां

सफ़ेद लाइन