Author- Afsana  14/05/2024

Credit- Freepik

इन लोगों के लिए जहर से कम नहीं है खीरा

Credit-Freepik

खीरा किसे नहीं खाना चाहिए

खीरा एक सुपर फूड माना जाता है जिसके सेवन से सेहत को कई बड़े लाभ मिलते हैं, लेकिन यही हेल्दी खीरा कुछ लोगों को बिल्कुल नहीं खाना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

यूरिन की समस्या

यूरिक की समस्या होने पर खीरे का सेवन सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है, इससे यूरिक समस्या और अधिक बढ़ सकती है।

White Line

Credit-Freepik

कब्ज की समस्या

पेट कब्ज जैसी समस्या होने पर खीरे के सेवन से बचना चाहिए, इससे समस्या और बढ़ सकती है।

White Line

Credit-Freepik

सर्दी खासी

खीरे का तासीर ठंडा होता है, जिससे इसे सर्दी खासी के दौरान नहीं खाना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

एलर्जी

अगर आपको किसी भी तरह की एलर्जी की समस्या है तो ऐसे में आपको खीरे का सेवन करना बंद कर देना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

ब्लड क्लॉटिंग

खीरा ब्लड क्लॉटिंग की समस्या को और अधिक बढ़ाने का काम करता है, इसलिए खीरे के सेवन से परहेज करना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

रात के समय न खाएं

खीरा रात के समय नहीं खाना चाहिए इससे नींद प्रभावित होती है, इसलिए अगर आपको अनिंद्र की समस्या है तो आपको इसका सेवन कम कर देना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

खीरे के पौष्टिक गुण

खीरे में विटामिन ए, बी6, बी1,डी फास्फोरस, पौटेशियम, आयरन आदि प्रचुर मात्रा में शामिल होता है।

White Line