ये कर लिया तो, सर्दी में कभी नहीं होगी डैंड्रफ

Author: Diksha Gupta Date: 08/11/2023

Credit- Freepik

डैनड्रफ

Credit- Freepik

सिर में डेनड्रफ का होना एक आम समस्या है, इसके होने से काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सर्दियों में खुस्की

Credit- Freepik

सर्दियों के मौसम में यह खुस्की और भी ज्यादा परेशान करती है, इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू तरीकों की मदद ली जा सकती है।

नींबू

Credit- Freepik

नींबू में सिट्रिक एसिड पाया जाता है, इसे नारियल के तेल में मिलाकर सिर पर अच्छे से मसाज करने से डेनड्रफ दूर हो जाती है।

दही

Credit- Freepik

दही के क्लींनिंग एजेंट को एक्टिवेट करने के लिए इसमें नींबू डालकर सिर में मसाज करने से जल्दी राहत मिलती है।

अण्डा

Credit- Freepik

जिद्दी खुस्की को हटाकर बालों को सुंदर और मुलायम बनाने के लिए कच्चे अण्डे से बालों की जड़ो से लेकर सिरे तक मालिश करनी चाहिए।

नीम

Credit- Freepik

नीम में पाएजाने वाले एंटीबेक्टीरियल तत्व डेनड्रफ जड़ से भगाने का काम करते है, इसका पेस्ट बनाकर सिर में एप्लाइ करना चाहिए।

मैथीदाना

Credit- Freepik

यह सुनहरे बीज बालों की ग्रोथ के साथ उन्हें हर समस्या से बचाने के लिए जरूरी हैं। इन्हें भिगाकर पेस्ट बनाकर लगाने से खुस्की में भी आराम मिलता है।

संकरे के छिल्के

Credit- Freepik

संतरे के सूखें हुए छिल्कों का पाउडर बनाकर स्केल्प पर अप्लाई करने से इस समस्या में जल्दी मदद मिलती है।