Author- Gaurav 16/11/2023
Image Credit- Google
Image Credit- Google
दिल्ली विकास प्राधिकरण, द्वारका में 32000 फ्लैट वाली नई स्कीम ला रहा है जिसके तहत सभी फ्लैट को बेचने के लिए सार्वजनिक किया जाएगा।
Image Credit- Google
DDA द्वारा लाई जा रही इस योजना का नाम फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023 रखा गया है।
Image Credit- Google
DDA की नई योजना के तहत बेचे जा रहे फ्लैट को एमआईजी फ्लैट, ईडब्ल्यूएस, एलआईजी व एचआईजी की श्रेणी में रखा गया है।
Image Credit- Google
DDA सभी नवनिर्मित फ्लैट की बिक्री ई-निलामी के जरिए करेगा। पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर फ्लैट की खरीदारी की जा सकेगी।
Image Credit- Google
बिक्री के लिए सार्वजनिक किए जा रहे फ्लैट की लोकेशन द्वारका (सेक्टर 19-सेक्टर 14), लोक नायक पुरम व नरेला होगी।
Image Credit- Google
जानकारी के अनुसार ईडब्ल्यूएस फ्लैट 11.5 लाख रुपए की लागते से शुरू होंगे तो वहीं एलआईजी फ्लैट 23 लाख रुपये की कीमत से शुरु होंगे।
Image Credit- Google
DDA द्वारा बिक्री के लिए सार्वजनिक किए गए फ्लैट लग्जरी भी हैं। इनमें एमआईजी फ्लैट की कीमत 1 करोड़ रुपये तो एचआईजी 1.4 करोड़, सुपर एचआईजी 2.5 करोड़ और पेंटहाउस फ्लैट 5 करोड़ रुपये में खरीदे जा सकें
Image Credit- Google
NCR के साथ दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों का राजधानी में बसेरा लेने का सपना, योजना के शुरु होते ही साकार हो सकेगा।