Author- Afsana  16/05/2024

Credit- Freepik

Gardening Tips: गर्मियों में इन 10 फूलों के पौधों से सजाएं अपनी बगिया

Credit-Freepik

मोगरे का पौधा

मोगरे का पौधा गर्मी के मौसम में काफी जल्दी ग्रो करता है, और ये आपके गार्डन की शोभा बढ़ा देगा

White Line

Credit-Freepik

बोगनवेलिया

इस खूबसूरत बोगनवेलिया के फूल को भी आप इस मौसम में अपने गार्डन में लगा सकते हैं, जो गार्डन की खूबसूरती भी बढ़ा देगा

White Line

Credit-Freepik

एक्सोरा 

एक्सोरा के फूल की खुशबू बेहद अद्भुत होती है, जिससे आप अपने किचन गार्डन को भी महका सकते हैं।  ।

White Line

Credit-Freepik

पेरिविंकल 

पेरिविंकल का पौधा आप अपने गार्डन में बेहद आसानी से लगा सकते हैं, जिसके लिए बीज और पानी की जरुरत होगी।

White Line

Credit-Freepik

गेंदा

गेंदे के फूल को गर्म तापमान में उगाया जाता है, जिस कारण ये फूल गर्मी के मौसम में बगीचे के लिए सबसे बेहतरीन है।

White Line

Credit-Freepik

गुड़हल

गुड़हल का फूल वैसे तो किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है लेकिन इस फूल के लिए मई जून का महीना सबसे बेहतरीन होता है।

White Line

Credit-Freepik

गुलाब

गुलाब का खूबसूरत फूल भी गर्मी के मौसम में तेजी से ग्रो करता है, जो कि आपके बगिया को और भी सुंदर बना देगा।

White Line

Credit-Freepik

लिली 

गुलाब के बाद लिली का फूल सुंदरता और खुशबू में आगे है, जिसे आप अपने बगीचे में लगा सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

ज़ीनिया

अगर आपको भी गार्डन में फूलों को लगाने का शौक है तो इस फूल को भी आपको जरूर लगाना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

सूरजमुखी

सूरजमुखी के फूल के लिए ये मौसम साल भर में सबसे बेहतरीन है, जिसमें ये फूल खूब अच्छे से बढ़ते हैं।

White Line