Author- Naaz Parveen 18/03/2024
Credit- Instagram
Credit-Instagram
भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा इन दिनों विमेंस प्रीमियर लीग में खेलती नज़र आईं।
Credit-Instagram
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने यूपी वॉरियर्स के लिए खेलते हुए एक नया इतिहास रचा और हैट्रिक चमकाने वाली पहली भारतीय महिला गेंदबाज बन गई हैं।
Credit-Instagram
इस प्रीमियर लीग में दीप्ती की परफॉर्मेंस काफी शानदार थी जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है।
Credit-Instagram
क्रिकेटर के कारनामे तो हमने कई बार सुने हैं चलिए आज उनकी पूरी जर्नी जानते हैं।
Credit-Instagram
दीप्ति का जन्म यूपी के आगरा में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ। क्रिकेटर का उस छोटे गांव से सक्सेसफुल खिलाड़ी बनने का सफर आसान नहीं रहा।
Credit-Instagram
दीप्ति ने साल 2014 को क्रिकेट में अपना पहला डेब्यू किया और जिससे उन्होंने 4 टेस्ट, 86 वंडे मेच खेले।
Credit-Instagram
दीप्ति के मुताबिक उन्हें यहां तक महुचाने के पीछे और किसी का नहीं बल्कि उनके भाई सुमित का ही है।
Credit-Instagram
दीप्ति को साल 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया, जिस खबर को सुन वह काफी खुश और एक्साईटेड हुईं।
Credit-Instagram