दिवाली पर इन चीजों से करें मंदिर को खास डेकोरेट

Author: Diksha Gupta Date: 10/11/2023

Credit- Google Images

दिवाली

Credit- Google Images

इस बार दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाने वाला है इस बीच सभी की नजर घर के साथ मंदिर पर भी जाती हैं।

डेकोर

Credit- Google Images

इस बार कुछ खास चीजों की मदद से पूजा की सजावट कर उसे और भी स्पेशल दिखा सकते हैं।

पेपर

Credit- Google Images

कलरफुल पेपर की मदद से पूजा घर में सजावट कर इसे बाकी घर से एकदम अलग और खास बना सकते हैं।

फूल पत्ती

Credit- Google Images

बाजार में गैंदे से लेकर गुलाब तक हर तरह के फूल मिलते है जिनकी मदद से मंदिर को और भी खास बना दें।

लेंप

Credit- Google Images

इलेक्ट्रिक लेंप देखने में जितनी खूबसूरत लगती है उतनी ही जल्दी टंगकर लोगों का ध्यान भी खींच लेती है।

दीया

Credit- Google Images

दिवाली पर मंदिर की सजावट के लिए दीया सभी का ऑल टाइम फेवरेट रहता है इससे पूजा घर को अलग जान मिलती है।

झालर

Credit- Google Images

दिवाली की खूबसूरत झालर से भी मंदिर की रंगत बढ़ा सकते हैं।

रिबन

Credit- Google Images

हर रंग के रिबन मंदिर को रंग-बिरंगा लुक देने में मदद करते हैं।

लटकन

Credit- Google Images

खूबसूरत लटकन से आपका पूजा घर एकदम जगमगा उठेगा, ऐसे में सभी का ध्यान उस तरफ ही जाएगा।