इन कामों से भगवान लक्ष्मी-गणेश हो जाते हैं प्रसन्न!

Author: Diksha gupta Date: 11/11/2023

Credit- Google Images

दिवाली मुहूर्त

Credit- Google Images

दिवाली का पावन पर्व हर साल बड़ी ही धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है, 12 नवंबर को पूजा का शुभ समय 05 बजकर 39 से लेकर 07 बजकर 35 तक है।

पूजन

Credit- Google Images

इस दिन धन की देवी लक्ष्मी, गणेश, सरस्वती और कुबेर जी की पूजा की जाती है। इन्हें प्रसन्न करने के लिए कुछ तरीके अपना सकते हैं।

साफ-सफाई

Credit- Google Images

इस खास दिन पर साफ-सफाई का खासतौर पर महत्व होता है, ऐसे में अपने घर और वहां के आंगन को साफ रखना चाहिए।

रौशनी

Credit- Google Images

रोशनी के इस पर्व में घर और आस-पास के किसी भी कौने में अंधेरा नहीं छोड़ना चाहिए, माता लक्ष्मी और गणेश भी रसोई की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं।

रंगोली

Credit- Google Images

सुंदर रंगों और फूलों से बनी हुई रंगोली लोगों इश्वर को प्रसन्न करने के लिए बनाते हैं। इसे आंगन व पूजा घर के पास जरूर बनाना चाहिए.

लड़ाई न करें

Credit- Google Images

मान्यताओं के अनुसार देवी लक्ष्मी भी ऐसे घर में जाना पसंद करती हैं जहां क्लेश नहीं होते इसलिए इस समय लड़ाई करने से बचना चाहिए.

ये अर्पित करें

Credit- Google Images

पूजा के दौरान माता लक्ष्मी को खासतौर पर पान का पत्ता और कमल का फूल व गणेश जी को दूर्वा चढाने से कल्याण होता है।

लक्ष्मी यंत्र

Credit- Google Images

दिवाली के शुभ दिन पर पूजा के साथ लक्ष्मी और गणेश जी के यंत्रों को भी साथ रखकर ध्यान करना चाहिए।

भोग लगाएं

Credit- Google Images

माता लक्ष्मी और गणेश जी को घर पर हाथों से बनी हुई मिठाई का भोग लगाना शुभ माना जाता है, इसे भी करना बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए।

ध्यान करें

Credit- Google Images

यह दिन ध्यान के लिए काफी अच्छा माना जाता है, धन धान्य और सुख-समृद्धि के लिए कुछ वक्त निकाल कर ध्यान रखना उत्तम रहता है।