Author- Naaz Parveen 21/03/2024

Credit- Freepik

पेट से जुड़े इन संकेतों को कभी न करें इग्नोर

Credit-Freepik

पेट से जुड़ी बीमारियां 

अक्सर लोगों को उनके अनहेल्दी खान-पान और लाइफस्टाइल के चलते पेट से जुड़ी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसे वह काफी आम समझते हैं।

White Line

Credit-Freepik

पेट से जुड़े संकेत 

यहीं आपको बता दें वह समस्याएं आपको पेट से जुड़े व आपको आपकी कई शारीरक समस्याओं का संकेत देते हैं।

White Line

Credit-Freepik

भूल कर भी न करें इग्नोर 

साथ ही आपको पेट की इन समस्याओं को कभी आम नहीं समझना चाहिए, जिससे आपको कई गंभीर बीमारियां हो सकती है। चलिए अब एक नज़र डालते हैं कि, वह कौन-कौन से प्रॉब्लम्स हैं।

White Line

Credit-Freepik

खाना डाइजेस्ट न होना 

जब आपका पाचन तंत्र सही होता है तो, आपका खाना अच्छी तरह पच जाता है लेकिन, जब उसमें कोई गड़बड़ होती है तो खाना सही से डाइजेस्ट नहीं हो पाता।

White Line

Credit-Freepik

गैस-ब्लॉटिंग की समया 

पेट में गैस-ब्लॉटिंग की समया का अर्थ है आपके शरीर में गुड बैक्टीरिया की कमी का होना और जिससे आपको कई दिक्कतें हो जाती हैं।

White Line

Credit-Freepik

लूज मोशन का होना 

यहीं ज्यादा लूज मोशन होना भी आपके शरीर के लिए काफी हानिकारक साबित होता है और इसका मतलब  है आपके बैक्टीरिया भोजन को अच्छी तरह नहों तोड़ पा रहे।

White Line

Credit-Freepik

बढ़ता है वजन 

पेट में इन समस्याओं के होने से आपके वजन पर भी काफी असर पड़ता है और वह धीरे-धीरे बढ़ने लगता है।

White Line

Credit-Freepik

डैंड्रफ का बढ़ना

पेट की इन समयाओं के चलते आपको डैंड्रफ जैसी समस्या भी हो जाती है।

White Line