Author- Afsana  11/07/2024

Credit- Freepik

भूलकर भी बेडरूम में ना लगाएं ये पौधे, सुख शांति हो सकती है भंग

Credit-Freepik

बैडरूम में प्लांट लगाना कैसा है?

कई लोग घर और बेडरूम की सुंदरता बढ़ाने के लिए अलग–अलग तरह के पौधों को लगाना पसंद करते हैं, तो चलिए जानते हैं बेडरूम में किन पौधों को लगाना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

White Line

Credit-Freepik

वास्तु शास्त्र के अनुसार 

वास्तु शास्त्र की माने तो बेडरूम में कुछ चुनिंदा पौधों को लगाना उचित नहीं माना जाता है। जिसके बारे में कई विद्वानों ने भी जिक्र किया है।

White Line

Credit-Freepik

बढ़ सकती है नेगेटिविटी

आज हम आपको जिन पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं उनको लगाने से आप नेगेटिविटी से भी प्रभावित हो सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

कांटेदार पौधा

कांटेदार पौधे को घर के बेडरूम में लगाना सख्त मना किया जाता है, इससे घर में नकारात्मकता आती है।

White Line

Credit-Freepik

मेहंदी का पौधा

मेंहदी के पौधे को भी बेडरूम तो क्या घर में भी भूलकर कभी नहीं लगाना चाहिए, इससे घर में नकारात्मक शक्ति का भी वास हो सकता है।

White Line

Credit-Freepik

दूध वाले पौधे ना लगाएं

वास्तु के अनुसार जिन पौधों से दूध निकलता हो उन पौधों को भी कभी नहीं लगाना चाहिए। ऐसे पौधे घर की शांति भी भंग कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

बढ़ सकता है स्ट्रेस

इन सभी पौधों को घर में लगाने से आपको भारी स्ट्रेस की समस्या से भी गुजरना पड़ सकता है।

White Line

Credit-Freepik

सही राय

यदि आप अपने बेडरूम में पौधे या फूलों को लगाना चाहते हैं तो उससे पहले उन पौधों के बारे में थोड़ी जानकारी ले लें और जितना हो सके कमरे से पौधों को दूर ही रखें।

White Line