Author- Afsana  2/04/2024

Credit- Freepik

बच्चों को डांट नहीं, इन टिप्स से करें डिसिप्लिन

Credit-Freepik

तर्क के साथ रखें पक्ष

 हर रोज अपने बच्चे को कुछ ना कुछ अच्छी आदत सीखाना चाहिए और उसके बीच बच्चे के मन में उठने वाले सवालों का लॉजिकली आंसर देना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

पहली गलती पर ही रोकें

बच्चे की पहली गलती को कभी भी मजाक में नहीं लेना चाहिए, बच्चे की पहली गलती पर ही उसे वो काम करने से रोकना चाहिए, इससे बच्चे अच्छे और बुरे में फर्क समझते हैं।

White Line

Credit-Freepik

अच्छे की प्रशंसा करें

छोटे बच्चों का दिमाग बड़ो के मुकाबले बेहद तेजी से कार्य करता है, इसी बीच अगर आप उनके कामों की प्रशंसा करते हैं तो वह मानसिक रूप से और भी मजबूत बनते हैं साथ ही डिसिप्लिन सीखते हैं।

White Line

Credit-Freepik

बच्चे की नकल करें

अगर आप का बच्चा किसी भी चीज कोले कर आप से जिद्द करे तो आप उसकी नकल किया करें जी हां ये आप को थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ऐसा करने से बच्चे अपनी जिद्द को भूल कर आप के साथ खेल में लग जाएगा।

White Line

Credit-Freepik

पसंदीदा चीज ले लें

छोटे बच्चे अक्सर जिद्द करते हैं लेकिन अगर आप उनकी सभी विश पूरी कर देते हैं तो वह डिसिप्लिन बिल्कुल नहीं सीखते, बच्चा जिद्द करता है तो उसकी पसंदीदा चीज को अपने पास रख लें, इससे बच्चा जिद्द नहीं करेगा।

White Line

Credit-Freepik

खास समय बच्चे को दें

बच्चे को माता-पिता दोनों का प्रेम मिलना बेहद जरूरी होता है इसलिए पेरेंट्स को अपने बच्चे संग खास समय बिताना चाहिए और बच्चे से खूब बातें करनी चाहिए, इससे बच्चा डिसिप्लिन को समझता है।

White Line

Credit-Freepik

अच्छी आदतों को सराहें

बच्चे की अच्छी आदत को आप जरूर सराहें इससे बच्चा अंदरूनी खुश रहता है और अपने कामों को अपनी रुचि के साथ डिसिप्लिन तरीके से करता है।

White Line

Credit-Freepik

बच्चे के लिए ये भी है जरूरी

छोटे बच्चे को अच्छी आदतें डांट कर या हाथ उठा कर नहीं सिखाई जा सकती इसके लिए बच्चे के साथ आप को बेहद प्रेम के साथ इन तरीकों को फॉलो करना होगा।

White Line