Author- Afsana 20/02/2024
Credit- Google
Credit-Google
हिंदू शास्त्रों के मुताबिक हर काम को करने के लिए नियम बताये गए हैं, जिसमें से एक नियम कपड़ो को धोने से सम्बंधित है।
Credit-Google
शास्त्रों के मुताबिक उतारन कपड़ों को बृहस्पतिवार के दिन धोने से घर में पैसों की तंगी आती है और धन का बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।
Credit-Google
जिस घर में बृहस्पतिवार के दिन कपड़ों को धोया जाता है उस घर की सुख- समृद्धि छिन जाती है और घर में कलेश होना शुरू हो जाता है।
Credit-Google
हफ्ते में से इस दिन कपड़ों को धोने से कुंडली में गुरु कमजोर होने लगता है और यही वजह है कि धन का भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
Credit-Google
शास्त्रों की माने तो सूर्य अस्त होने के बाद कपड़ों को बिलकुल नहीं धोना चाहिए, इस चीज को प्राचीन काल से ही माना जाता है।
Credit-Google
किसी भी प्रकार के ग्रहण पर कपड़ों को धोना सख्त मना है, इससे जीवन पर प्रभाव पढ़ता है।
Credit-Google
बताये गए दिनों में कपड़े धोने से आर्थिक तंगी के साथ इसका बुरा असर स्वास्थ्य पर भी पढ़ता है।
Credit-Google
इन सभी दिन को छोड़ कर कपडे धोने के लिए सबसे बेहतर दिन सोमवार और बुधवार का है, इस दिनों में कपड़े धोने से किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है।