क्या तुलसी के ये 10 चमत्कारी फायदे जानते हैं आप

Author: Anjali Wala  Date- 25/12/2023

Credit- Google

Credit- Google

सर्दियों में कफ की समस्या आम है लेकिन तुलसी के पत्तों से आपको तुरंत ही राहत मिल जाएगी।

कफ

Credit- Google

फेफड़ों की बीमारी के लिए भी तुलसी के पत्ते रामबाण हैं और इसके सेवन से कई फायदे होते हैं।

फेफड़ों की बीमारी

Credit- Google

लड़कियों में अनियमित पीरियड्स की समस्या आम है और तुलसी का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।

अनियमित पीरियड्स 

Credit- Google

बुखार आने पर तुलसी, मिश्री और काली मिर्च को अच्छी तरह से काढा बनाया जाता है और यह फायदेमंद है।

बुखार

Credit- Google

अगर आप दस्त से परेशान हैं तो तुलसी के पत्तों का इलाज आपको फायदा देगा।

दस्त 

Credit- Google

अगर आपके मुंह से बदबू आ रही हो तो तुलसी के कुछ पत्तों को चबा लें दुर्गंध चली जाएगी।

सांस की दुर्गंध

Credit- Google

अगर आप चोटिल हो गए हैं तो तुलसी के पत्ते को फिटकरी के साथ मिलाकर लगाने से चोट ठीक हो जाता है।

चोट लगने पर

Credit- Google

त्वचा से जुड़ी समस्याओं में तुलसी खासकर फायदेमंद है और कील मुहासे की समस्या दूर हो जाती है।

चेहरे की चमक

Credit- Google

कहा जाता है कि तुलसी के बीज को कैंसर के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है।

कैंसर

Credit- Google

यह बात सच है कि बालों के लिए भी तुलसी काफी फायदेमंद है और आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

बालों के लिए