Author- Afsana  28/03/2024

Credit- Freepik

सेहरी पर पिएं ये ड्रिंक, दिन भर रहेंगे तरोताजा

Credit-Freepik

सहरी में पिएं ये एक ड्रिंग

रमजान के महीने में खुद को हाइड्रेट रख पाना बेहद मुश्किल हो जाता है, जिसके लिए आज हम आपको बताएंगे कि आप एक ड्रिंक के सेवन से खुद को हाइड्रेट के साथ तरोताजा भी रख सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

ड्राई फ्रूट्स से बना हेल्दी ड्रिंक

सेहरी के समय आप इस बेहद खास और लाभदायक ड्रिंक को घर में ही बना सकते हैं, जिसके सेवन से आप रोजे की हालत में भी तरोताजा रह सकेंगे।

White Line

Credit-Freepik

ये है सामग्री

 बादाम, 1 चम्मच, मूंगफली, काजू, पिस्ता, किशमिश, खजूर, नारियल पाउडर, इलाइची पाउडर, शहद, ठंडा दूध, 2 केले, और 1 सेब लेना है।

White Line

Credit-Freepik

बनाने का तरीका

 रात को सोने से पहले एक बर्तन में दूध निकाल लें उसमें सारे मेवे ऐड करें, सुबह उठ कर फूले हुए मेवों के छिलके हटा लें और एक जार में दो केले के साथ इन सभी को पीस लें, अलग बर्तन में निकालने के बाद आप इसमें दूध भी मिक्स करें।

White Line

Credit-Freepik

तैयार है हेल्दी ड्रिंक

अब आप इस ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं, आप चाहे तो इसमें ऊपर से भी सूखे मेवे ऐड कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

हेल्दी ड्रिंक के लाभ

इस हेल्दी ड्रिंक के सेवन से आप सेहरी के बाद पूरे दिन खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे, और साथ ही आप तरोताजा भी रहेंगे।

White Line

Credit-Freepik

मिलेगा ये लाभ

 इस जूस को रोज सेहरी में सेवन करने से आप के शरीर को कई सकारात्मक लाभ की प्राप्ति होगी जिससे आप को कमजोरी का एहसास भी नहीं होगा।

White Line

Credit-Freepik

बढ़ेगा खून

 ये खास ड्रिंक ड्राई फ्रूट्स से तैयार किया जाता है जिससे शरीर में खून की भी तेजी से वृद्धि होती है।

White Line