अनार खाने के 8 बेहतरीन फायेदे । 

Author- Dnpnewsdesk 11/03/2024

Credit- Google Images

प्रेग्नन्सी में खाए 

हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है की प्रेगनकी में अनार खान बेहूद ही फाएदेमंद है। 

White Line

Credit- Google Images

हड्डियों को रखे मजबूत 

अनार का बीज शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन के स्तर को कम करता है और मांसपेशियों की ताकत बढ़ाता है।

White Line

Credit- Google Images

होगी मेमोरी तेज 

महज दो ग्राम अनार के जूस से आपकी मेमोरी तेज रहती है।  

White Line

Credit- Google Images

बढ़ेगा खून 

अनार में आयरन और विटामिन सी की अच्छी मात्रा पायी जाती है, इसमें कॉपर भी पाया जाता है जो शरीर का  आयरन बढ़ाता है इसीलिए अनार अनीमिया में खून की कमी पूरी करने में मददगार साबित होता है। 

White Line

Credit- Google Images

बढ़ेगा स्टेमिना 

अनार के जूस में मौजूद एंडीऑक्सीडेंट के कारण ब्लड सर्कुलेशन में सुधार आता है। जिससे आप तनावमुक्त महसूस करते है और आपका स्टेमिना बढ़ता  है। 

White Line

Credit- Google Images

आँखों की रोशनी 

अनार में एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और खनिजों की प्रचुर मात्रा होती है जिससे आपकी आँखों की रोशनी तेज होगी। 

White Line

Credit- Google Images

स्ट्रेस रिलीज 

अगर आप रोजाना अनार का जूस पियेंगे तो  आपके स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल का स्तर कम होगा इसका मतलब यह हुआ कि अनार पीने से मानसिक तनाव कम होता है। 

White Line

Credit- Google Images

बीपी कंट्रोल 

जिन लोगों को हाई बीपी की समस्या है, उनके लिए अनार का जूस रामबाण इलाज है। बीपी का स्तर सामान्य रखने के लिए आप रोजाना एक गिलास अनार के जूस का सेवन करे। 

White Line

Credit- Google Images

Image Credit- Google

क्या उँगलियाँ चटकाने से होता है नुकसान?