Credit- Google

बढ़ती उम्र में जवां दिखने के लिए खाएं ये 10 फूड्स

Author: Anjali Wala  Date- 26/12/2023

Credit- Google

स्किन केयर से लेकर कई एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर पपीता झुर्रियों को कम करते हैं और यह डेड स्किन सेल्स पर भी असरदार है।

पपीता 

Credit- Google

अनार पॉलीफेनॉल से भरपूर होते हैं और यह त्वचा की मरम्मत भी करते हैं इसलिए यह एक एंटी एजिंग फूड है।

अनार 

Credit- Google

यह जानकर हैरानी होगी कि दही में प्रोबायोटिक होते हैं जो आपको जवां दिखने में मदद करती है।

दही

Credit- Google

हरी पत्तेदार सब्जियों में मौजूद क्लोरोफिल त्वचा में कोमलता को बढ़ाता है जो एंटी एजिंग फूड के रूप में कारगर है।

हरी पत्तेदार सब्जी

Credit- Google

टमाटर में हाई लेवल का लाइकोपिन होता है जो त्वचा को सन बर्न से लड़ने में मदद करता है।

टमाटर

Credit- Google

ग्रीन और मिल्क टी को छोड़कर आप जैस्मिन टी का सेवन करें क्योंकि यह स्किन को हाइड्रेटेड रखती है।

जैस्मिन टी 

Credit- Google

अखरोट स्किन को ग्लोइंग और जवां बनाकर रखने के लिए फायदेमंद होता है।

अखरोट 

Credit- Google

डार्क चॉकलेट भी आप एंटी एजिंग फूड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके फायदे भी जबरदस्त है।

डार्क चॉकलेट 

Credit- Google

एवोकाडो का सेवन भी आप एंटी एजिंग फूड की तरह कर सकते हैं क्योंकि यह विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है।

एवोकाडो 

Credit- Google

विटामिन सी, के और पोटेशियम से लेकर प्रोटीन तक से भरपूर ब्रोकली का सेवन भी आप एंटी एजिंग फूड की तरह करें।

ब्रोकली