Author- Afsana  27/03/2024

Credit- Freepik

रमज़ान में पूरे दिन एनर्जेटिक रहने के लिए सेहरी में खाए ये सुपरफूड्स

Credit-Freepik

साबूदाने की खिचड़ी

साबूदाने में कैल्शियम, विटामिन भरपूर मात्रा में शामिल होता है, जिसको सेहरी में खाने से दिन भर शरीर को एनर्जि मिलेगी।

White Line

Credit-Freepik

डेयरी प्रोडक्ट्स

डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन भी सेहरी में जरूर करना चाहिए, इससे शरीर को दिन भर के लिए प्रोटीन मिलेगा ।

White Line

Credit-Freepik

फल

रमज़ान में सेहरी के लिए फलों का भी सेवन कर सकते हैं इससे आप को दिन भर के लिए भरपूर एनर्जि की प्राप्ति होगी।

White Line

Credit-Freepik

ड्राई फ्रूट्स

दिन भर शरीर को भूखा रहने के लिए प्रोटीन की बेहद जरूरत होती है जिसे आप सूखा मेवा खा कर पा सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

ओट्स

ओट्स एक हाई प्रोटीन फूड है जिससे आप को लंबे समय के लिए एनर्जि के साथ भूख का भी एहसास नहीं होगा।

White Line

Credit-Freepik

दलिया 

दलिया खाने से शरीर को आयरन, जिंक, कैल्शियम और पोटैशियम की प्राप्ति होती है। जिससे आप को रोजे में भी एनर्जि मिल सकेगी।

White Line

Credit-Freepik

एवोकाडो

एवोकाडो के सेवन से शरीर को ताकत की प्राप्ति होगी जिससे आप का स्वास्थ्य भी बना रहेगा।

White Line

Credit-Freepik

अंडा 

अंडे में शामिल पोष्टिक तत्व भी आप को रोजे की हालत में भी ताकत देने में मदद करेगा, जिससे आप को एनर्जि की कमी नहीं होगी ।

White Line

Credit-Instagram

click here

White Line