Author- Afsana  10/02/2024

Credit- Google

शरीर में जिंक की मात्रा बढ़ाने के लिए खाएं ये सुपरफूड्स, स्किन रहेगी बेदाग 

Credit-Google

जरूरी पोषक तत्व

स्किन को स्वस्थ रखने के लिए प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम आदि के अलावा जिंक मिनरल की भी बेहद जरूरी होता है, जिसके बिना त्वचा में कई तरह की परेशानी हो सकते हैं।

White Line

Credit-Google

सुपरफूड्स 

बॉडी में जिंक की कमी को पूरा करने के लिए आप इन सुपरफूड्स का सेवन कर सकते हैं, जिनसे आप के शरीर में इंस्टेंटली जिंक की कमी पूरी हो सकती है।

White Line

Credit-Google

पौष्टिक सीट्स

जिंक की मात्रा बढाने के लिए आप कद्दू और तिल के सीड्स का सेवन कर सकते हैं, जिससे आप को भरपूर मात्रा में जिंक के तत्व मिल सकेंगे।

White Line

Credit-Google

डेयरी प्रोडक्ट

 दूध, पनीर दही जैसी चीजों में जिंक की अधिक मात्रा पाई जाती है, जिससे आप के चेहरे की चमक भी बरकरार रहेगी है।

White Line

Credit-Google

सब्जियां 

जिंक की कमी को दूर करने के लिए जरूरी है कि आप अपने डाइट में हरी सब्जियों को शामिल करें।

White Line

Credit-Google

नट्स

 चेहरे पर चमक और दाग धब्बे से मुक्ति के लिए आप के शरीर में जिंक की अच्छी मात्रा होनी चाहिए जिसमें आप की मदद ये बादाम कर सकते हैं।

White Line

Credit-Google

डार्क चॉकलेट 

इस डार्क चॉकलेट में हेल्दी एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, साथ ही इसे जिंक का बेहतरीन सोर्स माना जाता है।

White Line

Credit-Google

फिश 

मछली के सेवन से भी आप जिंक मिनरल का का सेवन कर सकते हैं, जिसका अच्छा असर आप के स्किन पर भी पड़ेगा।

White Line