Author- Afsana  18/02/2024

Credit- Google

दुबले पन से छुटकारा पाने के लिए केले के साथ खाएं ये चीजें

Credit-Google

सुपर फूड

केला एक सुपरफूड माना जाता है जो कि वजन बढ़ाने से ले कर घटाने में भी काम आता है, इसी तरह अगर आप अपने पतले पन से परेशान हैं तो आप इस फल का सेवन कर सकते हैं।

White Line

Credit-Google

सही तरीका 

केला वजन बढ़ाने के लिए सबसे बेहतरीन फल माना जाता है, जरूरत है तो बस आप को इसके सेवन का सही तरीके कि जानकारी की।

White Line

Credit-Google

केले का शेक

अगर आप को अपने कमजोर शरीर का वजन जल्दी बढ़ाना है तो आप केले का शेक बना कर सेवन कर सकते हैं, इसके लिए आप उसमें सूखे मेवों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

White Line

Credit-Google

बनाना स्मूथी

केले के शेक के अलावा आप केले के स्मूथ का भी सेवन कर सकते हैं इसे बनाने के लिए आप केले को दही के साथ स्मूथी बना कर भी सेवन कर सकते हैं ।

White Line

Credit-Google

शहद और केला

 केले को आप शहद के साथ मिला कर भी सेवन कर सकते हैं, इससे आप का इंस्टेंटली वेट गेन होगा।

White Line

Credit-Google

केला और देसी घी 

आप शायद केले के साथ घी सुन कर हैरान हो सकते हैं लेकिन केले को मेश कर के उसमें घी मिक्स कर के खाने से वजन बढ़ाया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

केला और दूध

दुबले शरीर को ताकवर बनाने के लिए आप ब्रेकफास्ट में केले के साथ दूध का सेवन जरूर करें।

White Line

Credit-Google

सूखे मेवे और केला

केले के साथ ड्राईफ्रूट्स कहने के लिए आप इसे मैश कर के खा सख्त हैं साथ ही आप इसका सेवन साधारण तरीके से भी कर सकते हैं।

White Line