Author- Afsana  5/02/2024

Credit- Google

इन चीजों को साथ खाने से पेट बन सकता है गैस का गोला

Credit-Google

गैस की परेशानी

 पेट में गैस बनने की परेशानी का अगर इलाज नहीं किया जाये तो ये शरीर में कई और बड़ी परेशानियों का कारण बन जाता है।

White Line

Credit-Google

सावधानी

 इसलिए इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप को इन चीजों को एक साथ कभी नहीं खान चाहिए वरना इससे आप के पेट में भयंकर गैस बन सकती है।

White Line

Credit-Google

स्टार्च के साथ फल

दिन भर में आप कुछ भी खाएं लेकिन स्टार्च और फल को एक साथ कभी भी नहीं खाना चाहिए इससे आप के पेट में गैस बनने का खतरा बढ़ जाता है।

White Line

Credit-Google

ब्रेड और दूध

ये रेडी टू ईट फूड़ है, अक्सर लोग इसका सेवन मॉर्निंग ब्रेकफाट में करते हैं, हालांकि दूध हड्डियों के लिए लाभकारी होता है लेकिन वहीँ ब्रैड कोई फायदा नहीं देती है बल्कि ये साथ मिल कर पेट में गैस बनाती है।

White Line

Credit-Google

जूस के साथ अनाज

सभी लोग अनाज से बने ब्रेड या दूसरी चीजों का सेवन करते हैं जिसके साथ वह जूस भी पीते हैं लेकिन ये भी पेट में गैस बनाने का कारण बन सकता है।

White Line

Credit-Google

पिज्जा के साथ कोल्ड ड्रिंक

अकसर पार्टी मूड़ में हम सभी पिज्जा को एन्जॉय कर के खाते हैं जिसके साथ कोल्ड ड्रिंक का भी सेवन करते हैं लेकिन ये पेट में डाइजेस्ट नहीं हो पाता जिससे गैस बनने लगता है।

White Line

Credit-Google

चाय के साथ नमकीन

चाय के साथ नमकीन सभी आनंद ले कर खाना पसंद करते हैं लेकिन आप को नहीं पता होगा कि दूध वाली चाय के साथ नमकीन खाने से पेट में भयंकर गैस बनती है।

White Line

Credit-Google

गोबी की सब्जी के साथ टी

गोबी एक ऐसी सब्जी है जिसे खाने से पेट में गैस बनती है लेकिन अगर आप इसके बाद या पहले भी चाय का सेवन करते हैं तो इससे आप के पेट में भयंकर रूप में गैस बन जाती है।

White Line