पीरियड्स में Exercises कितनी सही कितनी गलत?

Author: Diksha Gupta Date: 26/11/2023

Credit- Pixabay

पीरियड्स

Credit- Pixabay

एक उम्र के बाद महिलाओं को पीरियड्स होना शुरू हो जाते हैं, ऐसे में महीने के वो 3-5 दिन तमाम दुश्वारियों भरे होते हैं।

वर्कआउट

Credit- Pixabay

इस दौरान पीरियड्स क्रेम्प्स के साथ बॉडी पेन और थकान का होना सामान्य बात है ऐसे में एक्सरसाइज करना ठीक है या नहीं इसी के बारे में यहां बता रहे हैं।

कठिन समय

Credit- Pixabay

कई लड़कियां सेहत का ध्यान रखने के लिए वर्कआउट करती हैं मगर कठिनाइयों वाले उन दिनों में यह करना थोड़ा मुश्किल रहता है।

क्या करें

Credit- Pixabay

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो पीरियड्स के बीच जोखिम वाली कठिन एक्सरसाइज को करन से बचना चाहिए।

हल्का वर्कआउट

Credit- Pixabay

ऐसे समय में बॉड़ी की स्पेशल केयर करने के साथ हल्का वर्कआउट जैसे कार्डियो और एरोबिक्स की जा सकती है।

ऑप्शंस

Credit- Pixabay

इसके अलावा सुबह शाम की स्ट्रेचिंग, सूर्य नमस्कार और योगिक प्राणायम भी बिना किसी टेंशन के कर सकते हैं।

फायदे

Credit- Pixabay

पीरियड्स के दिनों में एक जगह पड़े रहने की जगह हल्की एक्सरसाइज करना ठीक रहता है इससे दर्द में भी राहत मिलती है।

मिलता है आराम

Credit- Pixabay

कई लड़कियों को पीरियड्स में मूड स्विंग्स और चिढचिढेपन की भी दिक्कत हो जाती है इसके लिए भी एक्सरसाइज कर सकते हैं।

दूर करें प्रोब्लम

Credit- Pixabay

पीरियड्स में होने वाले क्रेंप्स और बॉडी के दर्द को दूर करने के लिए भी वर्कआउट करना चाहिए।