सर्दियों में बर्फबारी के लिए इन 10 जगहों को करें एक्सप्लोर

Author: Anjali Wala  Date: 04/01/2024

Credit- Google

Credit- Google

मनाली की सर्दियों में हिमपर्वों की सुंदरता बढ़ती है और यहां का नजारा वाकई दिलकश है।

मनाली, हिमाचल प्रदेश

Credit- Google

टिहरी गढ़वाल जिले में मौजूद धनोल्टी भी एक बेहतरीन हिलस्टेशन है। यहां बर्फीले इलाके में आप स्कीइंग कैंपिंग एंजॉय कर सकते हैं।

धनोल्टी, उत्तराखंड

Credit- Google

गुलमर्ग का खूबसूरत नजारा दिसंबर में टूरिस्ट को मंत्रमुग्ध कर देता है। यहां आप स्नोफॉल के अलावा स्कीइंग और केबल कार राइडिंग का मजा ले सकते हैं।

गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर

Credit- Google

औली को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है। अगर आप स्कीइंग या स्नोफॉल का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो दिसंबर से जनवरी के बीच स्नोफॉल होती रहती है।

औली, उत्तराखंड 

Credit- Google

अगर आप स्नोफॉल के बीच कुछ अच्छा समय गुजारना है तो नवंबर से जनवरी के बीच यहां कभी भी जा सकते हैं।

लंबासिंगी, आंध्र प्रदेश  

Credit- Google

दार्जिलिंग को बंगाल का मनाली कहा जाता है। हालांकि, यहां स्नोफॉल कभी-कभार देखने को मिलती है।

दार्जिलिंग, वेस्ट बंगाल

Credit- Google

मुन्सियारी को छोटा कश्मीर कहा जाता है। स्नोफॉल के बीच यहां का दिलकश नजारा यादगार पलों में से एक हो सकता है।

मुन्सियारी, उत्तराखंड

Credit- Google

खूबसूरत झीलों से घिरा नैनीताल भी एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है और जनवरी के महीने में यहां अक्सर स्नोफॉल होती है।

नैनीताल, उत्तराखंड

Credit- Google

अगर आप स्नोफॉल देखने के इच्छुक हो तो तवांग अपने खूबसूरत मठों और दार्शनिक स्थलों के लिए भी काफी फेमस है।

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

Credit- Google

अगर आप स्नोफॉल देखने के इच्छुक हो तो तवांग अपने खूबसूरत मठों और दार्शनिक स्थलों के लिए भी काफी फेमस है।

तवांग, अरुणाचल प्रदेश