Author- Afsana  10/03/2024

Credit- Freepik

बच्चों की याददाश्त तेज करने के लिए खिलाएं ये 7 ड्राई फ्रूट्स

Credit-Freepik

सूखे मेवे

सूखे मेवों के लाभ कौन नहीं जानता, इसी तरह इन्हीं में से कुछ ऐसे ड्राई फ्रूट्स हैं जिनके सेवन से बच्चों का दिमाग तेज और याददाश मजबूत किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

बादाम

बादाम में कई तरह के पोष्टिक तत्व पाए जाते हैं जिसमें  फ़ास्फ़रोस, फैट,एनर्जी, फाइबर, पोटैशियम, प्रोटीन और मैग्नीशियम जैसे तत्व शामिल हैं, जिससे बच्चे के दिमाग का अच्छे से विकास होता है।

White Line

Credit-Freepik

काजू का सेवन

काजू में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन ए, सी, के के साथ कॉपर फॉस्फोरस और हेल्दी फैट के तत्व भी शामिल हैं, जिससे बच्चे की मानसिक विकास के साथ, शारीरिक विकास में भी मदद मिलता है।

White Line

Credit-Freepik

पिस्ता 

पिस्ता प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर का बहुत अच्छा स्त्रोत है, जिसके सेवन से बच्चे की याददाश्त को आसानी से बढ़ावा मिलता है।

White Line

Credit-Freepik

सूखा खजूर

बच्चे को सूखा खजूर रोज नाश्ते में जरूर देना चाहिए इसमें शामिल पौष्टिक तत्व दिमाग और शरीर को अंदरूनी लाभ पहुंचाता है।

White Line

Credit-Freepik

अंजीर

अंजीर का सेवन करने से सभी को लाभ मिलता है साथ ही बच्चे की मानसिक स्थिति भी स्ट्रोंग होती है, और उनकी सोचने की क्षमता को भी बढ़ावा मिलता है।

White Line

Credit-Freepik

मूंगफली

 मूंगफली खाने से विटामिन, न्यूट्रिएंट्स, मिनरल्स, विटामिन B6, साथ एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कई तत्व की प्राप्ति होती है जो बच्चों के साथ सभी को लाभ पहुँचाता है।

White Line

Credit-Freepik

अखरोट

अखरोट पोष्टिक तत्वों से भरा एक बेहतरीन तत्व है जिसका सेवन दिमाग को फुर्तीला बना देता है जिसे बच्चों को रोज खाना चाहिए।

White Line