Author- Naaz Parveen 28/02/2024

Credit- Google Images

फटी ऐडियों को ऐसे करें ठीक

Credit-Google Images

फटी एड़ियां 

स्किन के बाद अक्सर लोग अपनी फटी एड़ियों से परेशान होते हैं। यहीं इन दिनों अपनी त्वाचा के साथ-साथ पैरों का ख़याल रखना भी बेहद ज़रूरी है।

White Line

Credit-Google Images

हील केयर टिप्स 

आज हम आपके लिए अपनी फटी एड़ियों का ख़याल रखने और आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ ज़बरदस्त टिप्स लेकर आए हैं।  

White Line

Credit-Google Images

एप्पल साइडर 

पैरों को साफ़ करने के लिए आप एप्पल साइडर का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे आपकी एड़ियां पूरी तरह क्लीन और चमकदार बन जाती हैं। 

White Line

Credit-Google Images

व्हाइट स्टोन

अपनी एड़ियों को स्मूथ बनाने के लिए आप इस तरह के व्हाइट स्टोन की मदद भी ले सकती हैं। 

White Line

Credit-Google Images

बेकिंग सोड़ा

बेकिंग सोडा भी आपकी एड़ियों को खूबसूरत बनाने के लिए बेहद असरमंद माना जाता है। 

White Line

Credit-Google Images

मॉश्चराइजर

एड़ियों पर मॉश्चराइजर लगाने से आपकी ऐडियां भी सॉफ्ट और हसीन बनने लगती है।  

White Line

Credit-Google Images

लेमन संग शुगर की स्क्रबिंग 

नींबू के साथ शुगर के पेस्ट से अपनी एड़ियों पर स्क्रबिंग कर आप अपनी फटी एड़ियों से निजात पा सकती हैं।    

White Line

Credit-Google Images

एलोवेरा गेल 

एलोवेरा जेल के रोज़ लगाने से भी आपकी ऐडियों में दरार और ड्राइनेस नहीं होती।   

White Line