Author- Afsana 24/07/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
बारिश के मौसम में भले ही धूप ना निकले लेकिन फिर भी बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं, इससे स्किन की चमक बरकरार रहती है।
Credit-Freepik
स्किन ग्लोइंग बनाने के लिए फेस वाइप्स से चेहरा क्लीन रहें, जिससे स्किन चिपचिपाहट से दूर रहेगी।
Credit-Freepik
बरसात के मौसम में यदि स्किन ड्राई रहेगी तो इससे चेहरे की रंगत खो सकती है, इसलिए हाइड्रेट रहें।
Credit-Freepik
बारिश के मौसम में स्किन की चमक बरकरार रखने के लिए आप दिन में 2 बार फेस वॉश करें, इससे चेहरा खिला और ग्लोइंग रहेगा।
Credit-Freepik
गुड के साथ घी का सेवन करने से स्किन अंदरूनी स्वस्थ रहती है जिससे त्वचा गलोइंग दिखाई देता है।
Credit-Freepik
गुलाबजल में मोजूद तत्व स्किन को निखार देने और ठंडक पहुंचाने में मदद करती है, जिसका नियमित इस्तेमाल त्वचा को ग्लोइंग बनाता है।
Credit-Freepik
बारिश के मौसम में स्किन ग्लोइंग बनाने के लिए बॉयल्ड आलू में शहद मिला कर लगाने से स्किन ग्लोइंग दिखती है।
Credit-Freepik
हल्दी और दहि के पेस्ट में थोड़ा गुलाबजल मिला कर लगाने से स्किन की ड्राइनेस खत्म होती है, जिससे त्वचा पर चमक भी दिखाई देता है।
Credit-Freepik
बारिश के मौसम में चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए अपने डाइट में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट का भरपूर सेवन करें।
Credit-Freepik
बारिश के मौसम में स्किन को मेकअप से दूर रखना चाहिए, इसके विपरीत घरेलू नुस्खे से त्वचा की चमक बरकरार राखी जा सकती है।