Author- Afsana  24/07/2024

Credit- Freepik

बरसात में ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं ये 10 टिप्स

Credit-Freepik

सनस्क्रीन लगाएं 

बारिश के मौसम में भले ही धूप ना निकले लेकिन फिर भी बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं, इससे स्किन की चमक बरकरार रहती है।

White Line

Credit-Freepik

फेस वाइप्स से क्लीन करें चेहरा

स्किन ग्लोइंग बनाने के लिए फेस वाइप्स से चेहरा क्लीन रहें, जिससे स्किन चिपचिपाहट से दूर रहेगी

White Line

Credit-Freepik

हाइड्रेटेड रहें

बरसात के मौसम में यदि स्किन ड्राई रहेगी तो इससे चेहरे की रंगत खो सकती है, इसलिए हाइड्रेट रहें।

White Line

Credit-Freepik

दिन में दो बार फेस वॉश करें

बारिश के मौसम में स्किन की चमक बरकरार रखने के लिए आप दिन में 2 बार फेस वॉश करें, इससे चेहरा खिला और ग्लोइंग रहेगा।

White Line

Credit-Freepik

गुड घी का करें सेवन

गुड के साथ घी का सेवन करने से स्किन अंदरूनी स्वस्थ रहती है जिससे त्वचा गलोइंग दिखाई देता है।

White Line

Credit-Freepik

गुलाबजल देगा लाभ

गुलाबजल में मोजूद तत्व स्किन को निखार देने और ठंडक पहुंचाने में मदद करती है, जिसका नियमित इस्तेमाल त्वचा को ग्लोइंग बनाता है।

White Line

Credit-Freepik

आलू शहद का फेस पेक लगाएं

बारिश के मौसम में स्किन ग्लोइंग बनाने के लिए बॉयल्ड आलू में शहद मिला कर लगाने से स्किन ग्लोइंग दिखती है।

White Line

Credit-Freepik

हल्दी और दहि चमका देगी स्किन

हल्दी और दहि के पेस्ट में थोड़ा गुलाबजल मिला कर लगाने से स्किन की ड्राइनेस खत्म होती है, जिससे त्वचा पर चमक भी दिखाई देता है।

White Line

Credit-Freepik

डाइट पर दे ध्यान

बारिश के मौसम में चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए अपने डाइट में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट का भरपूर सेवन करें।

White Line

Credit-Freepik

अधिक मेकअप से बचें

बारिश के मौसम में स्किन को मेकअप से दूर रखना चाहिए, इसके विपरीत घरेलू नुस्खे से त्वचा की चमक बरकरार राखी जा सकती है।

White Line