Author: Afsana Date:  9/1/2024  

Credit-Google

10 तरीकें जिनसे घर बैठे कर सकती हैं पार्लर जैसा मेकअप

मेकअप का सबसे जरूरी पार्ट मॉइस्चराइज़र है जिसे प्राइमर से पहले लगाना जरूरी है, अब आप फेस पर प्राइमर लगाएं।

Credit-Google

प्राइमर

White Line

 अब आप सबसे पहले आंखों के नीचे डार्क सर्कल पर कंसीलर लगाएं ।

Credit-Google

कंसीलर

White Line

कंसीलर के बाद आप के फेस को ग्लो की जरूरत है, तो उसके लिए आप अपने स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन लगाएं।

Credit-Google

फाउंडेशन

White Line

आप अपने फेस को चमक देने के लिए लिक्विड फाउंडेशन का भी इस्तेमाल  कर सकती हैं।

Credit-Google

लिक्विड फाउंडेशन

White Line

कॉम्पेक पॉउडर

Credit-Google

फाउंडेशन को लॉक करने  लिए जरूरी है कॉम्पेक पॉउडर इसे आप ,शाइनिंग वाला यूज करें जो आप के लुक को निखारने में मदद करेगा।

White Line

आई शैडो

Credit-Google

आई मेकअप आप फेस मेकअप से पहले भी कर सकती हैं, अब आप ध्यान रखें आप का आई शैडो आप के ड्रेस से मैच करना चाहिए।

White Line

मैट फिनिश शैडो

Credit-Google

ये आई शैडो छोटी आंखो वाली महिलाओं के लिए बेस्ट आईडिया है, इसे स्टाइल कर आप की  छोटी आई भी दिखेगी खूबसूरत।

White Line

मशकारा

Credit-Google

कम्प्लीट आई मेकअप के लिए पलकों पर मशकारा लगाना न भूलें, इससे आप की आंखे बड़ी दिखाई देंगी।

White Line

काजल

Credit-Google

पूरा मेकअप काजल के बिना अधूरा है, आंखो पर काजल लगाने के नए ट्रेंडिंग आइडियाज को फॉलो करें जिससे आप चमकेंगी सबसे सुंदर।

White Line

लिप्स्टीक

Credit-Google

फेस मेकअप के बाद अब बारी है लिपस्टिक की तो आप ड्रेस के अकॉर्डिंग डार्क मेल्ट लिपस्टिक लगा सकती हैं या ट्रेंडिंग न्यूड लिपस्टिक भी लगा सकती हैं।

White Line