Author: Afsana Date: 9/1/2024
Credit-Google
मेकअप का सबसे जरूरी पार्ट मॉइस्चराइज़र है जिसे प्राइमर से पहले लगाना जरूरी है, अब आप फेस पर प्राइमर लगाएं।
Credit-Google
अब आप सबसे पहले आंखों के नीचे डार्क सर्कल पर कंसीलर लगाएं ।
Credit-Google
कंसीलर के बाद आप के फेस को ग्लो की जरूरत है, तो उसके लिए आप अपने स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन लगाएं।
Credit-Google
आप अपने फेस को चमक देने के लिए लिक्विड फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Credit-Google
Credit-Google
फाउंडेशन को लॉक करने लिए जरूरी है कॉम्पेक पॉउडर इसे आप ,शाइनिंग वाला यूज करें जो आप के लुक को निखारने में मदद करेगा।
Credit-Google
आई मेकअप आप फेस मेकअप से पहले भी कर सकती हैं, अब आप ध्यान रखें आप का आई शैडो आप के ड्रेस से मैच करना चाहिए।
Credit-Google
ये आई शैडो छोटी आंखो वाली महिलाओं के लिए बेस्ट आईडिया है, इसे स्टाइल कर आप की छोटी आई भी दिखेगी खूबसूरत।
Credit-Google
कम्प्लीट आई मेकअप के लिए पलकों पर मशकारा लगाना न भूलें, इससे आप की आंखे बड़ी दिखाई देंगी।
Credit-Google
पूरा मेकअप काजल के बिना अधूरा है, आंखो पर काजल लगाने के नए ट्रेंडिंग आइडियाज को फॉलो करें जिससे आप चमकेंगी सबसे सुंदर।
Credit-Google
फेस मेकअप के बाद अब बारी है लिपस्टिक की तो आप ड्रेस के अकॉर्डिंग डार्क मेल्ट लिपस्टिक लगा सकती हैं या ट्रेंडिंग न्यूड लिपस्टिक भी लगा सकती हैं।