Author- Afsana  13/05/2024

Credit- Freepik

हरी सब्जियों को फ्रिज में स्टोर करने के लिए फॉलो करें ये हेक्स

Credit-Freepik

फ्रिज में सब्जियां रहेंगी ताजा

गर्मी के मौसम में हरी सब्जियां काफी जल्दी खराब हो जाती है जिसके लिए उन्हें फ्रिज में रखना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज फ्रिज में सब्जियों को ताजा रखने का तरीका जान लेते हैं।

White Line

Credit-Freepik

सब्जियों को धो कर रखें 

फ्रिज में सब्जियों को रखने से पहले उन्हें अच्छे से धो लेना चाहिए, इससे  सब्जियाँ लंबे समय तक के लिए स्टोर की जा सकती हैं।

White Line

Credit-Freepik

एयरटाइट बॉक्स का इतेमाल करें 

हरी सब्जियों को अगर आप हफ्ते भर के लिए फ्रिज में स्टोर करना चाहते हैं तो इसके लिए सब्जियों को एयरटाइट बॉक्स में बंद कर के फिर फ्रिज में रखना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

पेप टॉवल से लपेट कर रखें 

सब्जियों को ताजा रखने के लिए कूलिंग की जरूरत होती है, जिसके लिए बीन्स जैसी सब्जियों को इस पेप टॉवल में लपेट कर रखें इससे सब्जियाँ फ्रेश रहेंगी।

White Line

Credit-Freepik

लोकि और कद्दू को ऐसे रखें 

लोकी और कद्दू जैसी सब्जियों को ताजा रखने के लिए फ्रिज की सबसे नीचे वाले हिस्से में रखना चाहिए इससे सब्जियों को हल्की ठंडक मिलती रहेगी जिससे वह फ्रेश रहेंगे।

White Line

Credit-Freepik

सब्जियों को काट कर ना रखें

सब्जियों को कभी भी फ्रिज में काट कर नहीं रखना चाहिए, इससे सब्जियों के गलने की संभावना बढ़ जाती है, अगर काटकर रखना है तो किसी कंटेनर में रखें।

White Line

Credit-Freepik

पॉलीथिन में छेद करके रखें

सब्जियों को अगर आप पॉलीथिन बैग में कर के रख रहे हैं तो उसमें कुछ छेद जरूर कर दें इससे ठंडी हवा अंदाज आती जाती रहेगी जो सब्जियों को फ्रेश रखेगी।

White Line

Credit-Freepik

सब्जियों को फलों के साथ ना रखें 

सब्जियों और फलों को एक साथ फ्रिज में कभी नहीं रखना चाहिए, इससे वह जल्दी खराब ही सकते हैं।

White Line