Author: DNP Desk Date: 13/12/2023

Credit-Instagram

लंबे और घने बालों के लिए अपनाएं ये सीक्रेट टिप्स

Credit-InsInstagram

 लड़कियां अपनी खूबसूरती को और बढ़ाने के लिए लंबे और घने बालों की ख्वाहिश करती हैं। लेकिन उन्हें अपने फ्रिज़ी बालों के लिए कई एक्सपेरिमेंट्स करने पड़ते हैं।

लंबे बाल

Credit-InsInstagram

आज हम आपकी इस परेशानी को जड़ से खत्म करने के लिए कुछ सीक्रेट टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें सुन आप भी खुश हो जाएंगी।

सीक्रेट टिप्स

Credit-InsInstagram

अगर आप अपने रेगुलर तेल में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर लगाएंगी, तो आपके बालों से डैंड्रफ और ड्राइनेस की शिकायत पूरी तरह खत्म हो सकती है।

तेल में नंबू का रस

Credit-InsInstagram

बालों के लिए अंडा काफी अच्छा होता है। लेकिन अगर आप उसमें 2 चम्मच ओलिव ऑयल ऐड करेंगी तो वह आपके बालों को और भी सुंदर और शाइनी बनाएगा।

अंडा

Credit-InsInstagram

अगर आप अपने बालों की मालिश करना चाहती हैं, तो प्याज़ को पीस लें और उसके रस को अपने बालों में डालकर हलके हाथों से मालिश करें। आपको अपने बालों में इंस्टेंट ग्रोथ देखेगी।

प्याज़ का रस

Credit-InsInstagram

 एलोवेरा को अपने बालों में तो हर कोई लगाता है लेकिन अगर आप इसे अपने खाने का हिस्सा बनाएंगी तो यह आपके बालों को जड़ से पोषण देगा।

एलोवेरा

Credit-InsInstagram

यहीं अगर आप एक अच्छा और बेहतरीन तेल ढूंढ रही हैं तो अरंडी का तेल आपके बालों के लिए बेस्ट है।

इस तेल को करें इस्तेमाल

Credit-InsInstagram

 साथ ही अगर आप अपने बालों में कोई केमिकल यूज़ करना पसंद नहीं करतीं तो आप मेथी के दानों को रात भर भिगोकर सुबह उसका पेस्ट अपने बालें में एक मास्क की तरह लगा सकतीं हैं।

मेथी के दानें

Credit-InsInstagram

आलू में विटामिन ए, बी और सी काफी ज्यादा मात्रा में होता है जिसे आप अपने बालों में लगाएंगी तो वह आपके बालों को जड़ से मजबूत बनाएगा ।। 

आलू