Author- Naaz Parveen 28/03/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
मेकअप में ऑय मेकअप काफी अहम रोल निभाता है। क्योंकि, आपकी आंखें जितनी सुंदर दिखेंगी आपका मेकअप उतना उभरकर सामने आएगा।
Credit-Freepik
लेकिन, कई लड़कियों व महिलाओं को अच्छा ऑय मेकअप करना ही नहीं आता तो, चलिए आज हम आपको कुछ आसन टिप्स से सिखाते हैं।
Credit-Freepik
अपनी आंखों को सॉफ्ट बनाने के लिए आपको मेकअप से पहले उनपर प्राइमर लगाना चाहिए।
Credit-Freepik
अगर आप चाहती हैं कि, आपके ऑय मेकअप में शेप आ सके और वह न फैले तो उसके लिए आप टेप की मदद भी ले सकती हैं।
Credit-Freepik
ऑय को मेकअप से पहले बेस देना बेहद जरुरी होता है और जिसके लिए आप किसी लाइटर शेड और स्माल ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Credit-Freepik
अपने ऑय मेकअप को नैचुरल और शानदार दिखाने के लिए आप शिमरी व लाइट कलर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Credit-Freepik
अपनी आंखों को और भी सुंदर एंड अट्रैक्टिव बनाने के लिए आपको मस्कारा-लाइनर भी लगाना चाहिए।
Credit-Freepik
आईज को फाइनल टच देने के लिए आप लैशेज और मेकअप स्प्रे को ऐड कर सकती हैं।