Author- Naaz Parveen 28/03/2024

Credit- Freepik

बेहतरीन आई मेकअप के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Credit-Freepik

ऑय मेकअप 

मेकअप में ऑय मेकअप काफी अहम रोल निभाता है। क्योंकि, आपकी आंखें जितनी सुंदर दिखेंगी आपका मेकअप उतना उभरकर सामने आएगा।

White Line

Credit-Freepik

कैसे करें?

लेकिन, कई लड़कियों व महिलाओं को अच्छा ऑय मेकअप करना ही नहीं आता तो, चलिए आज हम आपको कुछ आसन टिप्स से सिखाते हैं।

White Line

Credit-Freepik

प्राइमर लगाएं 

अपनी आंखों को सॉफ्ट बनाने के लिए आपको मेकअप से पहले उनपर प्राइमर लगाना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

टेप का इस्तेमाल 

अगर आप चाहती हैं कि, आपके ऑय मेकअप में शेप आ सके और वह न फैले तो उसके लिए आप टेप की मदद भी ले सकती हैं।

White Line

Credit-Freepik

ब्रश द्वारा बेस बनाना 

ऑय को मेकअप से पहले बेस देना बेहद जरुरी होता है और जिसके लिए आप किसी लाइटर शेड और स्माल ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

White Line

Credit-Freepik

इन कलर्स का करें इस्तेमाल 

अपने ऑय मेकअप को नैचुरल और शानदार दिखाने के लिए आप शिमरी व लाइट कलर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

White Line

Credit-Freepik

लाइनर और मस्कारा 

अपनी आंखों को और भी सुंदर एंड अट्रैक्टिव बनाने के लिए आपको मस्कारा-लाइनर भी लगाना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

फाइनल टच

आईज को फाइनल टच देने के लिए आप लैशेज और मेकअप स्प्रे को ऐड कर सकती हैं।

White Line