Author- Naaz Parveen 23/03/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
अक्सर महिलाओं को बालों में खुजली की शिकायत रहती है और जिससे निजात पाने के लिय वह तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं।
Credit-Freepik
बालों में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन, सबसे अहम करण बालों में पसीने का आना है।
Credit-Freepik
आज हम आपके लिए ऐसे उपाय ढूंढ कर लाए हैं जिसे अपना कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।
Credit-Freepik
पपीते में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जिससे यह आपकी अच्छी सेहत के साथ-साथ बालों में खुजली से निजात दिलाने के लिए भी लाभकारी है।
Credit-Freepik
पपीते का पेस्ट बनाकर आप उसे बालों में जेल की तरह एक हेयर ब्रश की मदद से इस्तेमाल कर सकती हैं।
Credit-Freepik
यहीं आप इस खुजली की समस्या को दूर करने के लिए अपने बालों पर लौकी के जूस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
Credit-Freepik
लौकी को अच्छी तरह पीस कर एक साफ बोतल में कर लें, फिर उसे अपने बालों पर सही तरह स्प्रे करें।
Credit-Freepik
इस नुस्खे को अपनाने से आपको बालों में हो रही खुजली से इंटेंट राहत मिल सकती है।