लिवर के लिए शराब से भी खतरनाक हैं ये फ़ूड आइटम्स

Author : Anshika Shukla Date : 24-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

सोडियम

सोडियम शरीर के लिए बहुत नुक्सान दायक होता है, इससे दिल, लिवर से जुडी बीमारियां होती है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

प्रोसेस्ड मीट

प्रोसेस्ड मीट में सोडियम और नाइट्रेट काफी ज्यादा होते हैं और यह सेहत के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक होता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

रिफाइंड चीनी

बाजार में मिलने वाली मीठी चीजें जैसे- सोडा, कैंडी, पेस्ट्रीज और केक्स में रिफाइंड शुगर होता है,  ये आपके लिवर की सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सॉफ्ट ड्रिंक्स

सॉफ्ट ड्रिंक्स में भारी मात्रा में आर्टिफीसियल शुगर और सोडियम मौजूद होता है जिससे लिवर पर खतरा होता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

नमकीन खाना

कुछ फ़ूड आइटम ऐसे होते हैं जिनमें नमक अंदर मौजूद होता है, ये फूड्स भी लिवर पर गलत प्रभाव डालते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पैकेज्ड फ़ूड

बाजार में मिलने वाले पैकेज्ड फ़ूड भी आपकी सेहत को नुक्सान पहुंचाते है , इससे ज्यादा नहीं खाना चाहिए।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

तला हुआ खाना

ज्यादा तला भुना खाना खाने से आपकी सेहत पर असर पड़ता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कैंड फ़ूड

बाजार में मिलने वाले कैंड फ़ूड स्वादिष्ट होते हैं लेकिन ये आपकी सेहत और लिवर पर गलत प्रभाव डालते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

Click Here 

सफ़ेद लाइन