Author- Afsana  6/06/2024

Credit- Freepik

जून जुलाई की तपती गर्मी में ये प्लांट्स आपके घर को रख सकते हैं ठंडा

Credit-Freepik

गर्मियों में घर को रखे ठंडा

 झुलसती गर्मी में घर को ठंडा रखने के लिए केवल AC या पंखों ही जरूरत नहीं है, इसके लिए आप अपने घरों में इन प्लांट्स को भी लगा सकते हैं जो आपके घर की हवा को ठंडा कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

एलोवेरा

एलोवेरा का पौधा सेहत के लिए लाभदायक होता है, लेकिन आपको हैरानी होगी कि ये प्लांट आपके घर की हवा को ठंडा करने का भी काम करता है।

White Line

Credit-Freepik

स्नेक पौधा

 स्नेक प्लांट को अधिक केयर करने की जरूरत नहीं होती है, और ये प्लांट भी उन पौधों में शामिल है जो घर के गर्म तापमान को ठंडा करने में मदद करते हैं, इसे भी आप अपने घर में लगा सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

अरेका पाम का प्लांट

अरेका पाम का पौधा दिखने में काफी सुंदर होता है, जिसे घर के किसी भी कौने में लगाया जा सकता है, ये हरे पत्तों वाला पौधा भी घर की हवा को फ्रेश करने के साथ ठंडक भी दे सकता है।

White Line

Credit-Freepik

लेमन ग्रास प्लांट

लेमन ग्रास का पौधा घर से मछरों को भगाने के साथ-साथ हवा को भी ठंडा करने का काम करता है, जिससे आपको नेचुरल ठंडक मिल सकेगी।

White Line

Credit-Freepik

लैवेंडर प्लांट

लैवेंडर का पौधा अपनी खुशबू से खूब जाना जाता है, साथ ही ये घर की हवाओं को ठंडा भी करने का काम करता है।

White Line

Credit-Freepik

बेबी रबर प्लांट

बेबी रबर प्लांट घर में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के साथ-साथ गर्म हवा को भी कम करने का काम करता है, जिससे आपको ठंडक का एहसास हो सकता है।

White Line

Credit-Freepik

गोल्डन पोथोज

गोल्डन पोथोज पौधा मनी प्लांट की तरह होता है, इसकी पत्तियां हवा से धूप और गर्माहट को तेजी से फिल्टर करने का काम करती है।

White Line