Author : Anshika Shukla Date : 29-12-2023
Credits : Google Images
Credit-Google Images
सुबह उठकर मुँह धोने के बाद चेहरे पर विटामिन सी मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन लगाएं , ये आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
Credit-Google Images
रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर हैवी मॉइस्चराइजर लगाएं।
Credit-Google Images
हमेशा अपने चेहरे को डबल क्लीन करें। बेबी ऑइल से मेकअप उतारने के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं।
Credit-Google Images
अपने स्किन या चेहरे पर ज्यादा स्क्रब ना करें, ये आपकी स्किन को डैमेज पंहुचा सकता है।
Credit-Google Images
अपनी स्किन को हेल्थी और ग्लोइंग रखने के लिए हल्दी और दही का उबटन चेहरे पर लगाएं।
Credit-Google Images
स्किन की हेल्थ के लिए मल्टीविटामिन्स लेना ना भूलें, स्किन की ज्यादातर परेशानियां स्किन हार्मोन से जुड़ी होती हैं।
Credit-Google Images
अपने चहरे या स्किन पर जैविक यानी आर्गेनिक प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें, ये नेचुरल पदार्थों से बने होते हैं।
Credit-Google Images
स्किन की अच्छी हेल्थ के लिए अपना वर्कआउट कभी मिस ना करें। वर्कआउट से आपकी स्किन अच्छा महसूस करती है।