नोरा फतेही जैसी खूबसूरत त्वचा के लिए फॉलो करें ये रूटीन

Author : Anshika Shukla Date : 31-12-2023

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

पानी पीएं

आपकी स्किन के लिए सबसे सस्ता स्किनकेयर है पानी।  एक्ने पिम्पले से बचाने से लेकर ग्लो लाने तक पानी आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

फल खाएं

फल में एंटीऑक्सिडेंट्स पाएं जाते हैं तो आपकी स्किन को डैमेज से बचाते हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ग्रीन टी मास्क

ग्रीन टी में विटामन ई होता है जो आपकी स्किन को पोषण प्रदान करता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

फेस ऑइल

फेस आयल स्किन को हेल्थी रखने में बहुत मदद करता है। इससे इस्तेमाल से आपकी स्किन मुलायम हो जाती है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सीरम 

अपनी स्किनको हेल्थी रखने के लिए रोज वॉटर युक्त टोनर  के बाद फेस पर सीरम लगाएं।   

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

फेस स्क्रब

चेहरे को साफ़ करने के लिए केवल क्लींजर काफी नहीं आपको फेस स्क्रब को भी अपनी लिस्ट में ऐड करना होगा। फेस स्क्रब इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा खुला-खुला महसूस करती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

क्लीन्ज़र का इस्तेमाल

स्किन की अच्छी हेल्थ के लिए उसका क्लीन रहना बहुत ज़रूरी है।  मेकअप उतारने के बाद चेहरे को क्लीन्ज़र से साफ़ करें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

लिप बाम

केवल फेस स्किन का ही नहीं बल्कि लिप्स का भी ध्यानद रखे और नोरा जैसे मुलायम के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करें।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

लौंग की चाय पीने के हैं कई फायदे

सफ़ेद लाइन