Author- DNP News Desk  23/04/2024

Credit- Google Images

चेहरे की दमकती त्वचा के लिए, केले को ऐसे करे इस्तेमाल

Credit-Google Images

स्किन केयर

बदलते मौसम में अपनी स्किन की केयर करना बहुत जरुरी है | इससे आपकी त्वचा यंग और खुबसूरत बनी रहती है | 

White Line

Credit-Google Images

केले से निखरती त्वचा

केला ना सिर्फ सेहत बल्कि त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है | इसके इस्तेमाल से झुर्रियां दूर और स्किन टाइट होती है | तो आज आपको बताते है की केला स्किन केयर में केसे काम आता है | 

White Line

Credit-Google Images

केला और शहद पैक

केले को शहद के साथ मिक्स करके लगाया जा सकता है | इससे स्किन हाइड्रेट और चमकती है पैक बनाने के लिए केले और शहद को एक बाउल में मिक्स करके लगाये  |

White Line

Credit-Google Images

केला और दूध पैक

केले को दूध के साथ मिक्स करके 20 मिनट के लिए फेस पर लगाले | उसके बाद आप देखेंगे की स्किन कितनी सॉफ्ट और चमकदार हो गयी है  |

White Line

Credit-Google Images

केला और बेसन पैक

बेसन स्किन के पोरस तक से गंदगी निकाल देता है | इसे केले के साथ मिक्स करके लगाने से फेस साफ और निखरने लगता है |

White Line

Credit-Google Images

केला और एलोवेरा पैक 

एलोवेरा से स्किन सॉफ्ट और बेदाग होती है | इसे केले के साथ मिक्स करके लगाने से फेस के सारे दाग धबे हट जाते है | एक बाउल में केला और 2 चमच एलोवेरा जेल डाल कर ये बनाए |

White Line

Credit-Google Images

केला और नीम पैक

नीम कील मुहासे हटाने में सबसे आगे है | इसे केले के साथ मिक्स करके लगाने से फेस के सारे दाने और मुहासे कम हो सकते है |

White Line

Credit-Google Images

केला और चावल का आटा

चावल स्किन की सभी समस्याओं में इस्तेमाल किया जाता है | इसे केले के साथ लगाने से रोम्चिद्रे टाइट और रंग निखरता है |

White Line

Credit-Google Images

केला और दही पैक

दही से त्वचा खिलती है | इसको केले के साथ लगाने से त्वचा चमक और निखरने लगती है |

White Line

Credit-Google Images

Cinnamon Tea पीने के ये हैं 10 नायाब फायदे 

White Line