Author- Afsana  30/04/2024

Credit- Freepik

10 सुपरफूड्स जो Vitamin K से हैं भरपूर

Credit-Freepik

ब्रोकली 

ब्रोकली में Vitamin K के साथ विटामिन सी और डायटरी के पौष्टिक तत्व भरपूर मात्रा में शामिल होते हैं, जिसे डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

पालक 

पालक विटामिन के के साथ  बीटा कैरोटीन का भी अच्छा स्त्रोत माना जाता है, इसका सेवन करने से आँखों की रोशनी के साथ बॉडी इम्यूनिटी भी स्ट्रॉंग होती है।

White Line

Credit-Freepik

पका हुआ केला

केला अपने डाइट में निरंतर शामिल करने से विटामिन के की कमी से सुरक्षित रहा जा सकता है, जिसके लिए आपको पका हुआ केला खाना होगा।

White Line

Credit-Freepik

डेयरी प्रोडक्ट्स

विटामिन के से भरपूर खाद्य पदार्थों में डेयरी प्रोडक्ट्स चीजें भी आती हैं जिसमें पनीर, दूध भी शामिल होता है।

White Line

Credit-Freepik

फल

विटामिन के की कमी को दूर करने के लिए आप चुकंदर, सेब अनार आदि फलों का सेवन कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

मछली और अंडा

अंडा और मछ्ली शरीर को भरपूर पौष्टिक देता है, जिसकी मदद से शरीर में विटामिन के की कमी को भी पूरा किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

शलजम

शलजम में भी विटामिन के प्रचुर मात्रा में शामिल होता है, जिसका सेवन करने से हड्डियों को भी मजबूती मिलती है।

White Line

Credit-Freepik

चुकंदर

चुकंदर शरीर में खून का स्तर बढ़ाने के साथ विटामिन के की कमी को भी पूरा करने में खूब मदद करता है।

White Line

Credit-Freepik

पत्ता गोभी

पत्ता गोभी में विटामिन के के साथ विटामिन सी और विटामिन ए और पोलिफेनोल्स भी शामिल होता है, जो शरीर को कई रोगों से मुक्त रखने में मदद करता है।

White Line

Credit-Freepik

केल 

केल सभी हरी पट्टेदात सब्जियों में से सबसे अधिक विटामिन के का स्त्रोत है जिसमें प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स भी शामिल है, जो स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाता है।

White Line