Author : Anshika Shukla Date : 05-01-2024
Credits : Google Images
Credit-Google Images
आलिया सुबह उठकर गर्म पानी में नींबू डालकर पीती हैं। ये पाचन को अच्छा रखने में मदद करता है।
Credit-Google Images
वर्कआउट करने के साथ साथ आलिया फल खाती है और अपने आप को हेल्थी रखती हैं।
Credit-Google Images
अंडे प्रोटीन का अच्छा सोर्स हैं, अपनी डाइट में अंडे को शामिल करके फिट रहें।
Credit-Google Images
सर्दियों के मौसम में बाजरा के बहुत अच्छा प्रोटीन का सोर्स है। ये ठंड से आपको राहत भी देता। आलिया की तरह इसे अपनी डाइट में ज़रूर शामिल करें।
Credit-Google Images
आलिया फिट रहने के लिए देसी खाने में बहुत विश्वास रखती हैं।वे दही और चावल भी बहुत शौक़ से खाती हैं।
Credit-Google Images
घी आपकी सेहत के लिए बहुत ज़रूरी है और आलिया इस बात को बखूबी जानती हैं। अपने खाने के साथ घी ज़रूर खाएँ।
Credit-Google Images
आलिया हेल्थी और फिट रखने के लिए हेल्थी फ़ैट्स जैसे अवाकाडो, ऑलिव आयल और नट्स खाती हैं।
Credit-Google Images
आलिया का मानना है कि फिट रहने के लिए अच्छी नींद बहुत ज़रूरी है। समय पर सोएँ और समय पर उठें।
Credit-Google Images
सोशल मीडिया पर इन दिनों डीपफेक शब्द का खास इस्तेमाल हो रहा है, आखिर ये क्या है?