किंग खान की टॉप 10 फ्लॉप फिल्में 

Author : Anshika Shukla Date : 01-02-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

जब हैरी मेट सेजल

इम्तियाज अली निर्देशित इस फिल्म में शारुख के साथ अनुष्का शर्मा ने अभिनय किया था। लेकिन खराब कहानी बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्पी नहीं जगा सकी।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

फिर भी दिल है हिंदुस्तानी

जूही चावला के साथ साल 2000 में आई शाहरुख़ की फिल्म व्यंग्य आधार पर होने के बावजूद कुछ ख़ास कमल नहीं दिखा पाई।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

फैन

इस प्रयोगात्मक फिल्म में शाहरुख खान की दोहरी भूमिका थी जहां एक ने अच्छे व्यक्ति की भूमिका निभाई और दूसरे ने बुरे व्यक्ति की भूमिका निभाई। फिर भी यह पहले सप्ताह से आगे नहीं बढ़ सकी।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

जीरो

इस फिल्म को लेकर काफी दिलचस्पी थी क्योंकि इसमें वीएफएक्स हाई था और इसमें शाहरुख एक बौने का किरदार निभा रहे थे। हालाँकि, कहानी दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और आलोचकों ने भी इसे नकार दिया।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

स्वदेश 

साल 2004 में आई स्वदेश मूवीज को शाहरुख़ खान के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक माना जाता है, लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई। लेकिन आज इसे क्लासिक माना जाता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अशोका 

यह शायद पहली बार था जब शाहरुख एक ऐतिहासिक किरदार कर रहे थे लेकिन खूबसूरत संगीत, करीना कपूर की शानदार उपस्थिति और इसके आसपास के प्रचार के बावजूद ये फिल्म फ्लॉप रही।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पहेली 

साल 2005 में आई रानी मुख़र्जी और शाहरुख़ खान की फिल्म पहेली बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

वन टू का फोर

साल 2001 में आई क्राइम ड्रामा वन टू का फोर बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

चाहत

साल 1996 में पूजा भट्ट और शाहरुख़ खान की फिल्म चाहत फ्लॉप रही थी।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

 ज़माना दीवाना

साल 1995 में आई शाहरुख़ खान की फिल्म ज़माना दीवाना बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी थी।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

एंग्जाइटी  का कारण बन सकती हैं ये आदतें

सफ़ेद लाइन