Author- Afsana  30/04/2024

Credit- Freepik

10 होम मेड ड्रिंक्स जो आपके लिवर को कर सकती है डिटॉक्सिफाई

Credit-Freepik

नींबू पानी

गर्मियों के मौसम में नींबू पानी का सेवन सभी करते हैं जिसका सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ता है, साथ ही बता दें इस ड्रिंक का सेवन करने से लिवर को भी डिटॉक्सिफाई किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

ग्रीन टी

ग्रीन टी में कैटेचिन नामक एंटीओक्सीडेंट शामिल होता है जिसकी मदद से ग्रीन टी लिवर को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करती है।

White Line

Credit-Freepik

चुकंदर का जूस

चुकंदर का जूस विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो लिवर को स्वस्थ रखने के साथ डिटॉक्सिफाई करने का भी काम करता है।

White Line

Credit-Freepik

हल्दी वाला दूध

हल्दी का दूध घर पर बेहद आसानी से बनाया जा सकता है, जो कि एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट  का अच्छा स्त्रोत है जिसकी मदद से लिवर को आसानी से डिटॉक्सिफाई किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

सिंहपर्णी की जड़े

सिंहपर्णी  की जड़ों को पानी के साथ अच्छे से उबाल कर उसके पानी का निरंतर सेवन करके लिवर को सरलता से डिटॉक्सिफाई किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

अदरक का पानी

अदरक लिवर को डिटॉक्सिफाई करने का एक सबसे अच्छा स्त्रोत माना जाता है, जिसके लिए अदरक को पानी के साथ अच्छे से उबाल कर सेवन करना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

सेब का सिरका

सेब का सिरका भी लिवर को डिटॉक्सिफाई करता है, इसी के साथ ये शरीर में बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को भी घटाने का काम करता है।

White Line

Credit-Freepik

खीरा और पुदीना का पानी

खीरा और पुदीना ये दो वो नेचुरल चीजें हैं, जो लिवर को खूब अच्छे से डिटॉक्सिफाई करने में मदद करता है।

White Line

Credit-Freepik

गाजर और अदरक का जूस

गाजर बीटा- कैरोटीन से भरपूर होता है और वही अदरक एंटी-इंफ्लेमेटरी से भरपूर होता है। दोनों का साथ में सेवन करने से लिवर स्वस्थ रहता है।

White Line

Credit-Freepik

क्रेनबेरी जूस

क्रेनबेरी एंटीओक्सीडेंट से भरपूर होता है, जिसका जूस घर पर ही बनाकर आसानी से सेवन किया जा सकता है, जिससे आपका लिवर डिटॉक्सिफाई भी हो जाता है।

White Line