Author- Afsana  15/05/2024

Credit- Freepik

Gardening Tips: मई-जून के मौसम में अपने किचन गार्डन में लगाएं ये 8 सब्जियां

Credit-Freepik

कद्दू

मई जून के महीने में कद्दू आसानी से उगाया जा सकता है, इसके लिए आपको केवल एक गमला, मिट्टी, खाद और बीज की जरूरत पड़ेगी।

White Line

Credit-Freepik

भिंडी

इस मौसम में भिंडी काफी जल्दी ग्रो करती है, जिससे आप भी अपने किचन गार्डन में इसको उगा सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

बैंगन

बैंगन उगाने के लिए ये सबसे सही मौसम है, इसको आप मई से लेकर जून के आखिरी महीने तक उगा सकते हैं।  ।

White Line

Credit-Freepik

ककड़ी

गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला ये ककड़ी भी आप अपने किचन गार्डन में बड़ी आसानी से इस मौसम में महीने भर में उगा सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

खीरा

खीरा का पौधा भी खूब जल्दी बढ़ता है जिससे इसपर खीरा जल्दी आने लगता है, इसे आप इस महीने में अपने गमले में उगा सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

चुकंदर

चुकंदर भी इन दो महीनों में बेहद  जल्दी आते हैं, जिसके लिए आपको इसकी मिट्टी में खाद, बीज का ध्यान देना होगा।

White Line

Credit-Freepik

करेला

करेला भी इन सभी सब्जियों की तरह जल्दी उगने वाली सब्जी है, जिसके लिए आपको थोड़े बड़े गमले के साथ बड़ी जगह की भी जरूरत पड़ेगी।

White Line

Credit-Freepik

प्याज

प्याज आप इस मौसम में अपने किचन गार्डन में अच्छे से उगा सकते हैं, जिसके लिए आपको खुद्द अच्छे से मिट्टी को तैयार करना होगा।

White Line