Author- Afsana  28/05/2024

Credit- Freepik

गर्मी में शीशम की पत्ती से बना शरबत पीने के हैं अनेक फायदे

Credit-Freepik

शीशम की पत्ती के गुण

शीशम की हरी पत्तियों में कई प्रकार के गुण पाए जाते हैं, जिनमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी, विटामिन C,B और D भी शामिल  होते हैं। जिससे इसका शरबत बनाकर सेवन करने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं।

White Line

Credit-Freepik

पाचन को दुरुस्त बनाए

शीशम की देसी पत्तियों का शरबत पाचन तंत्र को मजबूत करने के साथ एसिडिटी और गैस की समस्या से राहत दिला सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

एनीमिया से बचाए

शरीर में खून की कमी को पूरा करने के लिए भी इस शरबत को घर पर ही बनाकर सेवन किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

ओरल हेल्थ

जो लोग दांतों के दर्द और मुंह के बदबू से परेशान हैं उन लोगों को इस शरबत का इस्तेमाल नियमित रूप से करना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

मुंह के छाले खत्म करे

 इस पत्ती का तासीर ठंडा होता है, जिससे इसका शरबत पीने से पेट ठंडा रहता है और मुंह में निकलने वाले छालों से राहत मिलती है।

White Line

Credit-Freepik

खून का दौरान ठीक रखे

शीशम की पत्तियों से बना ये शरबत बॉडी में खून के दौरान को भी नियंत्रित करता है, साथ ही इससे शरीर के सभी हिस्सों में खून की पूर्ती भी होती है।

White Line

Credit-Freepik

नाक से खून निकलने से रोके

गर्मी के मौसम में सिर अधिक गर्म होने के कारण अकसर नाक से खून जारी हो जाता है, जिस समस्या को खत्म करने के लिए भी इस ठंडे तासीर के शरबत का सेवन किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

हथेली के पसीने को कम करे

तेज गर्मी के मौसम में कई लोगों की हथेलियों पर अधिक पसीना आने लगता है, लेकिन इस समस्या का इलाज भी इस शरबत से किया जा सकता है।

White Line