Author- Afsana 02/05/2024
Credit- Google
Credit-Google
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका के मैसाचुसैट्स सिटी के कैंब्रिज में स्थित है, जहां इस कोर्स को 4 साल का कराया जाता है जिसकी फीस 54269 अमेरिकी डॉलर है।
Credit-Google
Standord कॉलेज दुनिया में बेस्ट इंजीनियरिंग का कोर्स कराने के लिए दूसरे नंबर पर जाना जाता है, जहां की सालाना फीस 56 लाख रुपये है।
Credit-Google
MIT कॉलेज इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जहां पर इंजीनियरिंग कोर्स की फीस लगभग 20000 से 60,0000 रुपये है।
Credit-Google
Oxford University इंजीनियरिंग कोर्स के लिए टॉप लिस्ट में है, जहां 4 साल के कोर्स के साथ 51,57880 लाख फीस है।
Credit-Google
कैम्ब्रिजशायर कॉलेज world of statistics की लिस्ट के अनुसार इंजीनियरिंग कोर्स के लिए पांचवें नंबर पर है। जहां चार साल का कोर्स कराया जाता है।
Credit-Google
Berkeley कॉलेज इस लिस्ट में 6वें नंबर पर है जहां की फीस सालाना फीस USD 26802 है।
Credit-Google
बेस्ट इंजीनियरिंग कोर्स के लिए California Institute of Technology कॉलेज को सातवें नंबर पर गिना जाता है।
Credit-Google
Princeton कॉलेज को भी इंजीनियरिंग कोर्स के लिए बेस्ट माना जाता है, जो कि इस लिस्ट के अनुसार 8वें नंबर पर आता है।
Credit-Google
सिंगापुर का टॉप कॉलेज National University of Singapore में भी इंजीनियरिंग की बेहतरीन पढ़ाई कराई जाती है। जिससे ये कॉलेज 9वें पद पर है।
Credit-Google
यूनाइटेड किंगडम का Imperial College London कॉलेज भी इस लिस्ट में शामिल है, जिसे दसवें पद पर रखा गया है।