पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया से लेकर माहिरा तक के एथनिक लुक से नहीं हटेगी नज़र
Credit- Instagram
माहिरा खान व्हाइट अनारकली सूट में बला की खूबसूरत नजर आ रही है और उन्हें देख फैंस मदहोश है।
Credit- Instagram
शिफॉन साड़ी में आयशा उमर की खूबसूरती देखने लायक है और लोग इसे देख कर चौंक गए।
Credit- Instagram
सबा कमर एथनिक लुक को खास बनाना बखूबी जानती है और वह एंब्रायडरी ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आई।
Credit- Instagram
अगर एथनिक लुक की बात करें तो महम आमिर का वाकई कोई जवाब नहीं है और वह फैशन आइकॉन है।
Credit- Instagram
सना जावेद के इस गजरा एथनिक लुक को देखकर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
Credit- Instagram
मनसा पाशा के इस लुक को देख शायद आपकी निगाहें अटक जाए क्योंकि वह बला की खूबसूरत नजर आई।
Credit- Instagram
आयजा खान के इस एथनिक लुक को देखने के बाद शायद आपकी बोलती भी बंद हो जाए।
Credit- Instagram
एथनिक ड्रेस में माया अली की खूबसूरती देखने लायक है और वह कहर बरपा रही है।
Credit- Instagram
कुब्रा खान के इस खूबसूरत साड़ी लुक पर आप फिदा हो जाएंगे और उन्हें देख निगाहें अटक जाएगी।
Credit- Instagram
हानिया आमिर अपने एथनिक लुक से हर बार फैंस को रिझाना खूब जानती है।
Credit- Instagram
ALSO READ:
अब MUFFIN बना URFI JAVED का खास बेकरी टॉप
Credit- Instagram