Author- Afsana  27/03/2024

Credit- Freepik

कटहल से किन लोगो को करना चाहिए परहेज़

Credit-Freepik

हाई ब्लड शुगर

कटहल का सेवन जिन लोगों को कभी नहीं करना चाहिए उनमें सबसे पहले हाई ब्लड शुगर के मरीज आते हैं।

White Line

Credit-Freepik

गर्भवती महिलाएं

गर्भवती महिलाओं को कटहल का सेवन करने से मनाही होती है, क्योंकि ये बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकता है ।

White Line

Credit-Freepik

ब्रेस्टफीडिंग 

ब्रेस्टफीडिंग करने वाली महिलाओं को भी कटहल का सेवन नहीं करना चाहिए, इसका सेवन बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकता है ।

White Line

Credit-Freepik

सरजी होने पर

यदि आप ने किसी भी प्रकार की सर्जरी कराई है तब भी आप कटहल का सेवन नहीं कर सकते इससे आप को शारीरिक हानि पहुंच सकती है।

White Line

Credit-Freepik

ब्लड इंफेक्शन

जिन लोगों के खूब में किसी भी प्रकार का इंफेक्शन है तो वह लोग भी कटहल का सेवन बिलकुल ना करें

White Line

Credit-Freepik

स्किन एलर्जी

स्किन एलर्गी होने पर भी कटहल का सेवन भूल कर भी नहीं करना चाहिए इससे आप की परेशानी और अधिक बढ़ सकती है।

White Line

Credit-Freepik

दस्त होने पर  

दस्त होने पर शरीर में अंदरूनी कमजोरी हो जाती है इस स्थिति में भी इस सब्जी का सेवन ना करना लाभदायक होगा।

White Line

Credit-Freepik

पेट संबंधित समस्या होने पर

यदि आप के पेट में दर्द या किसी भी प्रकार की अन्य समस्या है तो तब भी आप कटहल का सेवन भूल कर भी ना करें, इसे आप को भारी दर्द झेलना पड़ सकता है।

White Line